24 APRWEDNESDAY2024 10:57:45 PM
Nari

सिरके से पता लगाएं कि आप प्रैग्नेंट हैं या नहीं!

  • Updated: 25 Jan, 2017 08:23 PM
सिरके से पता लगाएं कि आप प्रैग्नेंट हैं या नहीं!

पेरेंटिंग: मां बनाना हर महिला के लिए एक सुखद अहसास है। कई बार महिला को प्रैग्नेंट होने के लक्षण दिखानी देने लगते है जैसे कि पीरियड्स न आना। एेसे में वह यह जानने के लिए बहुत उत्साहित होती है कि वह सच में प्रैग्नेंट है या नहीं। आप चाहें तो घर पर भी प्रैग्नेंसी टेस्ट कर सकती है। जी हां, आप घर सिरके की मदद से प्रैग्नेंसी टेस्ट कर सकती है। सिरके का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। एेसे में घर पर सिरके से प्रैग्नेंसी टेस्ट करें। इससे सेहत पर भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता।

एेसे करें प्रैग्नेंसी टेस्ट
1. सिरका

- सबसे पहले एक कप में सिरका लें। बाद में इसमें यूरिन मिलाएं। 

- थोड़ी देर इसे एेसे ही रहने दें। आप देखें कि इस मिश्रण में बुलबुले आने शुरू हो जाएंगे। 

- अगर इस मिश्रण का रंग बदलता है तो इसका मतलब आप प्रैग्नेंट है। वहीं, अगर रंग नहीं बदलता तो इसका मतलब आप प्रैग्नेंट नहीं है। 

- वैसे इस टेस्ट में यूरीन और सिरके की मात्रा निश्चित नहीं है। 


2. ब्लीच
- एक कप ब्लीच में यूरिन को मिला लें। अगर इस मिश्रण में बुलबुले आने शुरू हो गए तो इसका मतलब आप प्रैग्नेंट है। 

3. गेहूं और जौ
पुराने समय में कई महिलाएं प्रैग्नेंसी टेस्ट करने के लिए गेहूं और जौ का इस्तेमाल करती थी। इसके लिए वह यूरीन में गेहूं और जौ के बीज को डाल देती थी। अगर बीज बढ़ जाए तो इसका मतलब महिला प्रैग्नेंट है। 

Related News