23 APRTUESDAY2024 6:07:32 PM
Nari

प्लांट स्टैंड से सजाएं घर का कोना-कोना, यहां से लें आइडियाज

  • Updated: 21 Mar, 2018 05:30 PM
प्लांट स्टैंड से सजाएं घर का कोना-कोना, यहां से लें आइडियाज

घर की रौनक बढ़ाने और उसे महकाने के लिए फूल-पौधें का अहम योगदान होता है। यह सिर्फ घर महकाने ही नहीं, बल्कि डेकोरेशन के भी काम आते हैं। आजकल लोग भी प्लांट डेकोरेशन के लिए यूनिक आइडियाज का इस्तेमाल करते हैं। सुदंर तरीके से सजे प्लांट भी घर की खूबसूरती को दोगुणा कर देते हैं। आज हम आपको फूलों की सजावट के लिए कुछ डेकोरेटिव आइडियास देंगे, जिससे आपके घर में जगह भी बचेगी और इससे आपका घर ओर भी सुदंर लगेगा।
 

आप सीढ़ियों के स्टाइलिश प्लांट स्टैंड को भी डेकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं। घर में ज्यादा जगह न घेरने वाले इस तरह के स्टैंड देखने में भी सुदंर लगते हैं।

PunjabKesari

इस तरह के स्टाइलिश प्लांट स्टैंड आपके घर को रॉयल लुक देंगे।

PunjabKesari

पुरानी पाइप का इस्तेमाल आप प्लांट स्टैंड बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

प्लांट स्टैंड की बजाएं आप इस तरह के हैंगिग पॉट से भी अपने गार्डन की शोभा बढ़ा सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप बालकनी में गार्डन बनाने की सोच रहे हैं तो आप इस तरह की शेल्फ भी बनवा सकते हैं। इससे आपकी बालकनी में जगह भी बच जाएगी और यह प्लांट स्टैंड डिफरेंट भी लगेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

घर के अंदर पौधो की सजावट करना चाहती हैं तो आप इस तरह के स्टैंड में भी पौधे लगा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

डॉग स्टाइल में बने इस तरह का प्लामॉ स्टैंड भी आपके घर को डिफरेंट लुक देगा।

PunjabKesari

Indoor Plant Stand Design Ideas

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News