24 APRWEDNESDAY2024 12:19:46 PM
Nari

बेक करके बनाएं अनानास टिक्का

  • Updated: 09 Mar, 2018 05:46 AM

लोग अनानास का रायता, हलवा बना कर तो खाते ही है लेकिन आज हम आपके लिए स्पाइसी अनानास टिक्का बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे देख कर सभी के मुंह में पानी आने लगता है। यह खाने में बहुत टेस्टी और बनाने में काफी आसान है। जानिए इसे बनाने का तरीका।

सामग्री
अनानास के टुकड़े- 400 ग्राम
लाल मिर्च- 1/2 टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
तेल- 1 टीस्पून

विधि
1. सबसे पहले बाऊल में सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और 20 मिनट के लिए एक तरफ रख दें।
2. अब सीख में अनानास के टुकड़े लगा कर बेकिंग ट्रे पर रखें।
3. फिर इसे ओवन में 350°F/180°C पर 10 से 15 मिनट तक बेक करें। 
4. अनानास टिक्का बन कर तैयार हैं। अब गर्मा-गर्म इसे सर्व करें।

Related News