25 APRTHURSDAY2024 11:38:21 PM
Nari

बच्चे के साथ बनाएं दोस्ती का रिश्ता, अपनाएं ये टिप्स

  • Updated: 15 Nov, 2017 01:29 PM
बच्चे के साथ बनाएं दोस्ती का रिश्ता,  अपनाएं ये टिप्स

बच्चे मन के सच्चे! कहते है कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। वहीं मां-बाप के लिए उनका बच्चा दुनिया के बाकी बच्चों से काफी प्यारा होता है। अगर आज के बच्चों की तुलना पहले समय के बच्चे के साथ करें तो वह काफी सहनशक्ति, शांत स्वभाव और धैर्य रखने वाले हुआ करते थे। वहीं आंजकल के बच्चे जरा सी बात को लेकर चिड़ जाते और गुस्सा करने लगते है। माता-पिता का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों के साथ समझदारी से काम लें। उन्हें ऐसे तरीके से प्यार जताएं और उनके अच्छे दोस्त बनने की कोशिश करें। 

 

1. बच्चों को शेयरिंग की आदत सिखाएं। इससे बच्चा दूसरों के भाव समझेगा और अच्छा व्यक्ति बनेगा। 
2. बच्चे को उसकी रुचि से जुड़े घरेलू कार्यों में व्यस्त करके रखें। 
3. बच्चे का टाइम टेबल बनाएं। उनका खेलने और बढ़ने का समय निश्चित कर दें। 
4. अगर बच्चा झगड़ालू और चिड़चिड़े स्वभाव का है तो उसके इस बदलाव को समझने की कोशिश करें। 

PunjabKesari
5. उसे प्यार से हैंडल करें, उसकी हर बात को समझने की कोशिश करें।
6. बच्चा सबसे पहले जो भी सिखता अपने पेरेंट्स से सीखता है। इसलिए बच्चे के समाने आपनी भाषा और सही व्यवहार ऱखें। 
7. बच्चों का अच्छा दोस्त बनने की कोशिश करें, ताकि वह हर छोटी-बड़ी बात आपसे बिना किसी झिझक के शेयर कर सकें। 
8. एक और बात, अपने बच्चा कि तुलना बार-बार किसी और बच्चे के साथ न करें। इससे आपके बच्चे का आत्मविश्वास कम होगा। 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News