24 APRWEDNESDAY2024 2:01:52 PM
Nari

पेरेंट्स भी बच्चाें से ले सकते हैं जिंदगी के ये बेशकीमती सबक!

  • Updated: 05 Sep, 2017 12:25 PM
पेरेंट्स भी बच्चाें से ले सकते हैं जिंदगी के ये बेशकीमती सबक!

पैरेंट्स अकसर अपने बच्चाें काे जिंदगी काे सही तरीके से जीने के सबक सिखाते हैं। लेकिन क्या अाप जानते हैं कि जाने-अजाने में ही सही हमारे मासूम बच्चे भी हमें जीवन के बहुत से पाठ पढ़ा जाते हैं। वे जिंदगी का हर पल पूरी शिद्दत से जीते हैं और अगर हम भी उनकी तरह बन जाएं, ताे एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं। 
PunjabKesari
जानिए कैसे पैरेंट्स काे जिंदगी के सबक सिखाते हैं बच्चेः-

- हम लाेग हमेशा वर्तमान को छोड़ भूतकाल या भविष्य के बारे में साेचते हैं, लेकिन बच्चे हमेशा अाज में जीते हैं और कभी कल के लिए परेशान नहीं हाेते। 

- बच्चाें से ज्यादा खुशदिल कोई नहीं। उन्हें हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं पड़ती। हम बच्चों से ये सबक से सकते हैं।

- मासूम बच्चे अपनी जरूरत को खुलकर बताते हैं, चाहे वो आंसुओं के जरिए ही हो। अाप भी अपनी बात खुलकर कहना सीखें।

- सुबह से लेकर रात तक उनका जाेश और मुस्कुराहट देखने लायक हाेती है। अगर हम भी यह चीज़ अपने जीवन में अपनाएं, ताे बड़ी से बड़ी मुश्किल हल करने में अासानी हाेगी। 

- दुनिया को समझना है तो बच्चाें की तरह जिज्ञासु बनें। यही कारण है कि वे रोज कोई न कोई नई चीज सीख पाते हैं।

- बच्चे तेजी से सीखते हैं और उसे लगातार इस्तेमाल करते हैं ताकि जल्द से जल्द उसमें परफेक्ट हाे सके। वे कभी भी सिखने में हिचकिचाते नहीं हैं। 

- बच्चाें काे जब भूख लगती है, तब खाते हैं। वे घड़ी देखकर अपनी भूख तय नहीं करते। 

- बच्चे पूरा दिन खेलकूद कर बेफिक्र हाेकर सोते हैं। इसलिए उन्हें नींद न आना जैसी समस्या नहीं हाेती। 

- बच्चे कभी हार नहीं मानते, फिर चाहे उसमें कितनी ही चोट लगे या थकान हो।

- ये सबक अगर हम अपने जीवन में अपनाते हैं तो हमारी आधी से ज्यादा मुश्किलें हल हो जाएगी।

Related News