20 APRSATURDAY2024 1:34:09 PM
Nari

पुरानी टी-शर्ट को डिफरैंट तरीके से दें MakeOver

  • Updated: 10 Apr, 2017 06:05 PM
पुरानी टी-शर्ट को डिफरैंट तरीके से दें MakeOver

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन): वॉडरोब में कई ऐसे ही आउटफिट, टी-शर्ट पड़ी होती है, जिनको पुराना समझकर हम लोग फैंक देते है या तो किसी को दे देते है। कुछ लोग होते है, जो उनका दोबारा से इस्तेमाल कर लेते है। अपनी आउट ऑफ फैशन टी शर्ट को नया मेकओवर दे देते है। अगर आपकी भी कोई  टी शर्ट आउट ऑफ फैशन हो गई है तो आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप उसे मेकओवर दे सकती है। 

 


1. व्हाइट से दें नए रंग 

अगर आपकी कोई व्हाइट टी शर्ट पुरानी हो गई है तो उसे नए रंग से मोकअोवर दें। आपको जो कलर्स पंसद है। उन्हें स्प्रे बोतल में डालकर पानी मिला लें। टी-शर्ट को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बैंड या धागे से बांध लें। अब हर हिस्से पर अलग-अलग कलर डाल दें। फिर इसे प्लॉस्टिक में लपेट कर रख दे। 

 

2. बैक क्टिंग डिजाइन 

ऐसे ही आप अपनी पुरानी टी शर्ट को नया मेकअोवर देने के लिए यह आईडिया अपना सकती है। अपनी टी शर्ट की बैक को जमीन पर रखकर क्टिंग कर लें। इससे टी शर्ट को नया लुक मिलेगा। 

 

3. श्रग बनाएं

आप टी शर्ट की मदद से श्रग भी बना सकती है। इसके लिए टी-शर्ट की दोनों बाजू को काट लें। श्रग बनाने के लिए आप लॉन्ग या शॉर्ट टी-शर्ट का इस्तेमाल कर सकती है। 

 

4. शॉर्ट की तरह करें ट्राई 

अगर आप कोई लॉन्ग टी शर्ट है तो उसे आप शॉर्ट ड्रैस की तरह ट्राई कर सकती है। इससे आपको काफी सेक्सी लुक मिलेगा। 
 

Related News