25 APRTHURSDAY2024 9:13:24 AM
Nari

अब अपने ही बजट में दें किचन को न्यू लुक

  • Updated: 03 Feb, 2017 02:02 PM
अब अपने ही बजट में दें किचन को न्यू लुक

इंटीरियर डैकोरेशन: रसोई, यह घर में एक अहम भूमिका निभाती है। अगर आप अपनी किचन को न्यू लुक देने की सोच रहे हैं या फिर रसोई में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते है। जी हां, बिल्कुल आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपनी किचन को अपने ही बजट में न्यू और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

 

1.  दीवारों पर भी बनाएं कपबोर्ड

किचन की खाली दीवारों पर जहां पर छोटे-छोटे कप बोर्ड बनाकर इनमें सामान रखा जा सकता है। इससे सामान भी संभाला जाएगा और आपकी रसोई भी साफ सुथरी दिखेंगी। 

2. जरूरत के अनुसार रखें सामान

किचन में फालतू का सामान रखने से अच्छा है कि सामान उतना ही रखें जितनी जरूरत हो। अपनी सुविधा के हिसाब से ही चीजें इक्टठी करें। बिना किसी कारण रसोई के सामान की खरीददारी न करें। बड़ी चीजें पीछे और छोटी चीजे हमेशा आगे रखें। 

3. कैबिनेट

अपनी किचन के कैबिनेट में अपनी मनपंसद रंग करवाएं, जिससे कि वह देखने में खूबसूरत और आर्कषित लगें।

4. होल्डर

ऐसी चीजे जिनको टांगा जा सकता है,उनके लिए किचन में स्टाइलिश होल्डर लगवाएं। इससे आपको झुकना भी नहीं पडेगा और स्टाइलिश होल्डर लगा हुआ भी काफा खूबसूरत लगेगा।

5. वोलपेपर

किचन की दीवारों पर अच्छे-अच्छे वोलपेपर लगवाएं। जैसे फ्रूट्स या फिर सब्जियों के। इसे लगाने से किचन की दीवारे काफी खूबसूरत लगेगी।

Related News