20 APRSATURDAY2024 9:46:32 AM
Nari

सिर्फ 1 नहीं, पेट्रोलियम जेली से लीजिए ये 8 काम

  • Updated: 10 Nov, 2017 04:41 PM
सिर्फ 1 नहीं, पेट्रोलियम जेली से लीजिए ये 8 काम

सर्दियों में इस्तेमाल होने वाली पैट्रोलियम जेल चेहरे की ड्राईनेस दूर करती है। लेकिन रूखेपन के अलावा इससे कई और समस्याओं भी दूर हो सकती है। पैट्रोलियम जेल मेकअप साफ करने से लेकर फटी एड़ियों की समस्या को दूर करती है। आज हम आपको बताएंगे कि पैट्रोलियम जेल का इस्तेमाल आप किन परेशानियों को दूर करने के लिए कर सकते है।
 

1. एंटी रिंकल क्रीम
पैट्रोलियम जेल का इस्तेमाल चेहरे पर मॉइश्चराइजर की तरह करने से आपकी झुर्रियों की समस्या दूर हो जाएगी।

2. लिप बाम
इसे होंठो पर लिप बाम की तरह लगाए। पैट्रोलियम जेल होंठो को हाइड्रेट करके नर्म बनाने में मदद करती है।

3. नेचुरल स्किन ग्लो
घर से बाहर निकलने पर मेकअप की बजाए पैट्रोलियम जेल का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे पर इंसचेंच और नेचुरल ग्लो आएगा।

4. फटी एड़िया
सर्दियों के कारण एड़िया ड्राई होकर फटने लगते है। ऐसे में पैंरों पर पैट्रोलियम जेल से मसाज करें।

5. मेकअप रिमूवर
मेकअप साफ करने के लिए रिमूवर की बजाए पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे पर ग्लों भी आएगा और मेकअप भी साफ हो जाएगा। 

6. हेयर कलर
घर हेयर कलर करते समय पैट्रोलियम जैली को हेयर लाइन पर लगा लें। इससे कलर आपके सिर की स्कैलप पर नहीं चढ़ेगा।

7. परफ्यूम बेस
परफ्यूम लगाने से पहले उस जगह पर पैट्रोलियम जैली लगा लें। इससे परफ्यूम की खूशबू ज्यादा समय तक चलेगी।

8. रेजर
कई बार शरीर के अनचाहें बालों से छुटकारा पाने के लिए आप रेजर का इस्तेमाल कर लेते है लेकिन इससे स्किन गार्ड हो जाती है। ऐसे में उस जगहें पर पैट्रोलियम जैली लगाने से स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News