24 APRWEDNESDAY2024 7:48:45 AM
Nari

नवजात शिशु को पहनाएं एेसे कपड़े, नहीं होगी परेशानी

  • Updated: 09 Jun, 2017 05:45 PM
नवजात शिशु को पहनाएं एेसे कपड़े, नहीं होगी परेशानी

पंजाब केसरी (पेरेंटिंग) : बच्चे के जन्म के बाद उसकी हर छोटी से बड़ी जरूरतों का ध्यान मां को रखना पड़ता है। बच्चे का शरीर बहुत ही कोमल होता है। एेसे में उसे आरामदायक कपड़े पहनाएं। शिशु के कपड़े अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए। आइए जानते है बच्चों को कैसे कपड़े पहनाएं जिसे पहनकर उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

 

1. गर्मी के मौसम में शिशु को हमेशा सूती और सॉफ्ट कपड़े पहनाने चाहिए। 
2. धूप में बाहर निकलते समय बच्चे को पूरी बाजू के हल्के कपड़े और सिर पर टोपी या हैट पहनाएं।
3. बच्चे के कपड़े धोने का माइल्ड डिटर्जेंट का प्रयोग करें।
4. शिशु को कढ़ाई वाले कपड़े न पहनाएं। यह देखने में तो अच्छे लगते हैं लेकिन बेबी को पहनाने के बाद उनका शरीर छिलने का खतरा रहता है। 
5. नायलॉन के कपड़े शिशु को भूलकर भी न पहनाएं क्योंकि इन कपड़ों से बच्चे के बॉडी में दाने के साथ-साथ रेशेस की समस्या भी हो सकती है।
6. शिशु के कपड़े खरीदते समय यह ध्यान रखें कि उनमें कोई जिप या टैग न लगा हो। कपड़ों पर लगी जिप बच्चे को चुभती रहती है। जिससे शिशु को परेशानी होती है।
7. घर में बच्चे को डायपर की जगह सूती नैपी पहनाएं।

Related News