18 APRTHURSDAY2024 6:19:18 PM
Nari

ये 3 फेसपैक हर स्किन के लिए हैं बैस्ट

  • Updated: 13 Jul, 2017 01:20 PM
ये 3 फेसपैक हर स्किन के लिए हैं बैस्ट

हर लड़की चाहती हैं कि उसकी स्किन ग्लोइंग होने के साथ-साथ हैल्दी भी हो लेकिन प्रदूषण के कारण चेहरे की स्किन बेजान होने लगती है। वहीं, कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी एेसे होते है जिसका इस्तेमाल करने से चेहरे का कुदरती निखार कम हो जाता है। एेसे में बेहतर है कि त्वचा के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाएं। स्किन के लिए सबसे बेस्ट है नीम। नीम हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है। आज हम आपको नीम से बने पैक बताएंगे जिसके इस्तेमाल करने से आप ग्लोइंग स्किन पा सकते है।

नीम फेसपैक

नीम और हल्दी
- 2 टीस्पून नीम पेस्ट
- 3-4 चुटकी हल्दी पाउडरpinch 
- 1 टीस्पून whipped क्रीम(ड्राई स्किन के लिए)

बनाने और लगाने का तरीका 
नीम, हल्दी औैर क्रीम को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। 

 नीम और तुलसी 
- नीम के पत्ते
- तुलसी के पत्ते
- 1 टीस्पून शहद
- 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी(ऑयली स्किन के लिए)

बनाने और लगाने का तरीका 
नीम और तुलसी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें। अब इसमें शहद, मुल्तामी मिट्टी और कुछ बूंदे पानी की डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं। 

 नीम और पपीता 
- 2 टीस्पून नीम पाउडर
- 2 टीस्पून पपीता पल्प

बनाने और लगाने का तरीका 
नीम पाउडर और पपीता को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। 

Related News