20 APRSATURDAY2024 2:39:16 AM
Nari

पैरों का कालापन दूर करें ये 2 फ्रूट्स स्क्रब!

  • Updated: 18 Jan, 2017 02:02 PM
पैरों का कालापन दूर करें ये 2 फ्रूट्स स्क्रब!

ब्यूटी: लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती पर तो पूरा ध्यान देती हैं लेकिन अक्सर वह अपने पैरों को अनदेखा कर देती हैं, जिससे कि पैरों की त्वचा रूखी और काली पड़ जाती है। ऐसे में असर उनकी खूबसूरती पर पड़ता है। आज हम कुछ ऐसे फूट स्क्रब लेकर आए है जिससे पैरों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। यह फूट स्क्रब आप आसानी से अपने घर में भी तैयार कर सकती हैं। 

1. पहला फूट स्क्रब

- 4 चम्मच चीनी
- 1 नींबू का रस

सबसे पहले एक कटोरी में चीनी और नींबू का रस डालें। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें। इस स्क्रब को 5 मिनट तक अपने पैरों पर हल्के हाथों से रगड़े। फिर पैरों को गुनगुने पानी से धो लें।

2. दूसरा फूट स्क्रब

- 4 चम्मच चीनी
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 चम्मच नारियल तेल
- 2 चम्मच शहद

इस सभी मिश्रण को एक कटोरी में डालकर इसका स्क्रब तैयार कर लें। इस स्क्रब को 5 मिनट तक अपने पैरों पर हल्के हाथों से रगड़े और गुनगुने पानी से पैरों को धो लें।

Related News