19 APRFRIDAY2024 9:38:20 PM
Nari

खटमल से हैं परेशान, पाएं उनसे ऐसे निजात

  • Updated: 18 Feb, 2017 05:59 PM
खटमल से हैं परेशान, पाएं उनसे ऐसे निजात

इंटीरियर डैकोरेशनः खटमल, यह एक छोटा परजीव है जो बिस्तर और गद्दों में आसानी से पनप जाते हैं। ये लाल-भूरे रंग के होते हैं। इनका आकार दिखने में चपटे जैसा होता है। ये परजीव इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते हैं। कई बार ऐसा भी होता होगा कि जब आप सुबह सोकर उठते होंगे तो आपके पूरे शरीर पर लाल दाने या चकत्ते नजर आते होंगे। अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपको समझ आ जाएगा कि ये लाल दाने एक पैटर्न में हैं। दरअसल ये कुछ और नहीं बल्क‍ि आपके बिस्तर में छिपे खटमल हैं।


कैसे पनपते हैं खटमल?

खटमल गंदगी में पनपने वाला कीट है। बहुत दिनों तक बिस्तर को धूप नहीं दिखाने, सीलन और गंदगी के चलते ये पनप जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि बिस्तर को समय-समय पर धूप दिखाते रहें।


इन घरेलू तरीकों से खटमल को दूर भगाएं


- गद्दों और चादरों को समय-समय पर साफ करते रहें और उन्हें धूप भी दिखाते रहें।

- वैक्यूम क्लीनर से गद्दों की सफाई करें।

- अगर आपको लगता है कि आपके बिस्तर में खटमल हैं तो एक कॉटन के टुकड़े को एल्कोहल में डुबोकर गद्दों पर रगड़े। 

- नीम की पत्‍त‍ियों को गद्दे पर बिछाएं या फिर नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और इस पानी का छिड़काव बिस्तर पर करें।


 

Related News