25 APRTHURSDAY2024 3:47:42 PM
Nari

ये घरेलू तरीके, फटे होंठों को बनाएं मुलायम

  • Updated: 08 Jan, 2017 05:00 PM
ये घरेलू तरीके, फटे होंठों को बनाएं मुलायम

ब्यूटी: सर्दियों में चेहरे और बालों में रूखापन आने के साथ-साथ होंठो का फटना आम बात है। ऐसे में इनकी खास केयर की जरूरत होती है क्योंकि यह खूबसूरती में खास रोल निभाते है।होंठ का रूखापन दूर करने के लिए लोग मार्किट से मिलने वाले तरह-तरह लिप बाम, वैसलीन आदि का इस्तेमाल करते है, जिसका कुछ देर के लिए तो असर रहता है लेकिन कुछ समय बाद ही होंठ फटने शुरू हो जाते है। अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू तरीके अपनाकर भी इस समस्या को दूर कर सकते है। आज हम आपको फटे होंठों को मुलायम और आकर्षक बनाने के कुछ तरीके बताने जा रहे, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी फटे होंठ की समस्या से छुटकारा पा सकते है। 


- सर्दियों में पानी कम मात्रा में पीने से भी होंठ फटने शुरू हो जाते है। इसलिए पानी का अधिक से अधिक सेवन करें क्योंकि त्वचा को हाइड्रेशन की जरूरत होती है। 
- इसके अलावा ग्लिसरीन की मदद से आप आंखों और होंठों के आसपास की त्वचा को फटने से बचा सकते है। 

- होंठों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए मैट लिपस्टिक की जगह ज्यादा क्रीमी या शीर टेक्सचर लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। 

- फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए लिप्स पर शीया बटर लगाएं। इसमें त्वचा को 
सूर्य की किरणों से बचाने वाले गुण होते है जो रूखेपन की समस्या को दूर करते है। 

- आप नारियल का तेल भी होंठों पर लगा सकते है और उन्हें मुलायम बना सकते है। इसके अलावा नाभि पर यह तेल लगाने से स्किन का रूखापन दूर रहता है। 

- विटामिन ई युक्त लिप बाम में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के अच्छे स्रोत होते हैं और होठों को खूबसूरत और मुलायम बनाए रखने का काम करते है। 

- इन सब उपायों के अलावा आप होंठों पर शहद और चीनी का स्क्रब कर सकते है। इससे होंठ मुलायम होने के साथ पाउटी भी बनते है। 

Related News