25 APRTHURSDAY2024 9:54:35 PM
Nari

बाथरूम की चमक रहेगी बरकरार, सफाई में यूज करें ये चीजें

  • Updated: 28 Jan, 2017 02:17 PM
बाथरूम की चमक रहेगी बरकरार, सफाई में यूज करें ये चीजें

इंटीरियर डैकोरेशन: बाथरूम में अक्सर दाग लग जाते है जो अच्छी तरह से धोने के बाद भी नहीं जाते है। हम मार्किट से महंगे क्लीनर लाकर भी इस्तेमाल करते है लेकिन बाथरूम फिर भी अच्छे से साफ नहीं हो पाता। ऐसे में आप कुछ घरेलू चीजों को इस्तेमाल करके आपने बाथरूम को अच्छे से क्लीन कर सकते है। साथ काली पड़ चुकी टाइल्स को साफ कर सकते है। 


1.आलू 

अक्सर बाथरूम टाइल्स पर जिद्दी दाग लग जाए तो जल्दी से साफ नहीं होते है। ऐसे में आप आलू के टुकड़े लेकर उसपर रगड़ सकते है। फिर टाइल्स को गर्म पानी से साफ करें। 

2. टूथपेस्ट 

टाइल्स के ज्वाइंट क्लीन के लिए वहां टूथपेस्ट लगाकर अच्छे से रगड़े। इससे वह साफ हो जाएंगे। 

3. माउथवॉश 

टाइल्स के ज्वाइंट को आप माउथवॉश से भी साफ कर सकते है। इससे वह एकदम व्हाइट हो जाते है । 

4. अल्कोहल 

अल्कोहल से वॉश बेसिन, मिरर, टाइल्स के दाग अच्छे से साफ हो जाते है। इसे इनपर डालकर अच्छे से स्क्रब करें। 

5. सोडा वाटर 

सोडे मे मौजूद एसिडिटी से टाइल्स एकदम चमक जाती है। इसलिए बाथरूम की सफाई करते समय इसका इस्तेमाल करें। 

6. ब्लीचिंग पाऊडर 

बाथरूम की टाइल्स पर ब्लीचिंग पाऊडर छिड़के। इसके बाद इसको 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। फिर ब्रश की मदद से इसे स्क्रब करें। 

7. सिरका, नींबू और नमक 

आप बाथरूम  की सफाई के लिए सिरका, नींबू और नमक मिलाकर इसको इस्तेमाल कर सकते है। 

Related News