20 APRSATURDAY2024 8:27:37 AM
Nari

रिमूवर के बिना भी कर सकते हैं नेलपॉलिश साफ

  • Edited By Priya,
  • Updated: 24 Oct, 2017 02:01 PM
रिमूवर के बिना भी कर सकते हैं नेलपॉलिश साफ

नेलपॉलिश हटाने के आसान ट्रिक्स : चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं लेकिन चेहरे के साथ-साथ खूबसूरत हाथ भी पर्सनैलिटी का खास हिस्सा है। इन्हें और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए औरतें नाखूनों पर नेल आर्ट या फिर नेल पॉलिश लगाती हैं। लगातार नाखूनों पर नेल पेंट लगा रहने से भी यह पीले पड़ जाते हैं। इनको साफ करना जरूरी होता है। कई बार घर पर नेलपॉलिश रिमूवर न होने के कारण आप इसे साफ नहीं कर पाते लेकिन रिमूवर के बिना भी घर पर नेलपेंट को आसानी से साफ किया जा सकता है। 

 

1. टूथपेस्ट 

PunjabKesari
नाखूनोें से नेलपॉलिश उतारने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाकर इसे रूई के साथ रगडें। थोड़ी देर बाद नेल पॉलिश उतर जाएगी और नाखूनों का पीलापन भी दूर हो जाएगा। 

2. सिरका
सिरका भी नेलपॉलिश उतारने के काम आ सकता है। सिरके को कॉटन में भिगोकर नाखूनों पर रगड़ें। इससे नेल पेंट आसानी से उतरना शुरू हो जाएगा। सिरके में थोडा-सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं। 

3. एल्कोहल
एल्कोहल से भी नेलपॉलिश उतारी जा सकती है। इसका इस्तेमाल कॉटन पर लगा कर नाखूनों को साफ कर सकते हैं। 

4. गुनगुना पानी 

PunjabKesari
गुनगुने पानी में नाखूनों को 10 मिनट के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद किसी सॉफ्ट कपड़े के साथ नाखूनों के रगड़ कर साफ करें। 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News