24 APRWEDNESDAY2024 3:04:30 AM
Nari

बच्चों के नाखूनों को दें खास केयर

  • Updated: 05 Jan, 2017 07:13 PM
बच्चों के नाखूनों को दें खास केयर

पेरेंटिंग: नवजात शिशु की साफ-सफाई को लेकर पूरा ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि शिशु बहुत संवेदशील होते है। अगर उनकी साफ-सफाई को लेकर ध्यान ना रखा जाए तो उन्हें संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। शिशु हमेशा उंगलियों को मुंह में डालते रहते हैं, अगर ऐसे में उनके नाखून ही नहीं साफ होगें तो असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। इसलिए बेहतर यही होगा कि नवजात के नाखूनों की सही तरह से देखभाल की जाए।

1. नेलकटर 

जब भी शिशु के नाखूनों को काटे तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जिस नेलकटर का आप  इस्तेमाल कर रहें हैं वो खासतौर पर बच्चों के लिए ही बना हो।

2. हफ्ते में दो-तीन बार

नवजात बच्चों के नाखून बहुत जल्दी बढ़ते है। इसलिए शिशु के नाखून हफ्ते में दो-तीन बार जरूर काटे।

3. नेल फाइलर

नेल फाइलर के सहारे बच्चों के नुकीलें नाखूनों को समतल बनाने की कोशिश करें।

4. सैनिटाइजर

नवजात के नाखूनों के अलावा उनके हाथों की देखभाल पर भी पूरा ध्यान दिजिए।नाखून के हाथों की सफाई करते समय हमेशा सैनिटाइजर का प्रयोग करें

कुछ बातें ध्यान में रखें

नवजात शिशु के नाखून तभी काटे जब बच्चा सो रहा हो। इस बात का भी पूरा ध्यान रखें नाखून काटते समय बच्चे की त्वचा पर कोई क्षति ना पहुंचें।

Related News