18 APRTHURSDAY2024 8:39:35 PM
Nari

पैट्रोलियम जैली के बैस्ट इस्तेमाल. क्या आपको पता है?

  • Updated: 24 Apr, 2017 06:39 PM
पैट्रोलियम जैली के बैस्ट इस्तेमाल. क्या आपको पता है?

पंजाब केसरी(ब्यूटी) त्वचा की परेशानियों से राहत पाने के लड़कियां बहुत से ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। फेस क्रीम,फुट क्रीम,क्रैक हील के लिए अलग से क्रीम,फटे होठों के लिए लिप बॉम और न जाने कौन-कौन से प्रॉडक्ड का इस्तेमाल करती हैं। इतनी सारी परेशानियों के लिए ढेरों तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट के लिए पैसा भी बहुत खर्च हो जाता है। आप मेकअप या फिर कॉस्मैटिक की इतनी सारी वैरायटी का इस्तेमाल करने से बेहतर पैट्रोलियम जैली को इन सारी समस्या से राहत पाने के लिए यूज कर सकती हैं। 


इस तरह से करें स्किन केयर

PunjabKesari

त्वचा से जुडी सारी परेशानियों को दूर करने के लिए पैट्रोलियम जैली बैस्ट उपाय है। 

1. स्क्रब
सी साल्ट,कॉफी,ओट्स या फिर चीनी में पैट्रोलियम जैली मिक्स करके इसे बॉडी स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। 

2. बेबी स्किन केयर
बच्चे की स्किन बहुत कोमल होती है। पैट्रोलियम जैली बच्चों के लिए बैस्ट है। नेपी रैशीज होने पर पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें। 

3. परफ्यूम
कुछ लोगों को परफ्यूम से एलर्जी होती है। इस एलर्जी से बचने के लिए गर्दन और कलाईयों पर थोडी सी पैट्रोलियम जैैली लगा लें। इसके बाद परफ्यूम लगाएं। 


पैट्रोलियम जैली से करें फेस केयर

PunjabKesari

आप इसका इस्तेमाल फेस पर भी कर सकती हैं। 

वैट मेकअप
मेकअप करने से पहले आंखों पर थोडी सी वैसलीन लगा लें। इसके ऊपर आईशैडों लगाएं। इससे आंखों का मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा। इससे किसी तरह का साइड इफैक्ट का डर भी नही रहेगा। 

आईब्रो
आइब्रो को शेप देने के लिए थोडी सी वैस्लीन को उंगुली की टिप पर लगा लें। इसके बाद आप आइब्रो को शेप दे सकती हैं। 

पलकें घनी करें
पलकों को घनी करने के लिए रात को सोने से पहले पलकों पर थोड़ी सी वैस्लीन लगा लें। इससे पलकें घनी होनी शुरू हो जाएंगी। 

मेकअप रिमूवर
मेकअप को रिमूव करने के लिए वैसलीन को कॉटन वॉल पर लगा कर फेस साफ करें। 

मुलायम होंठ
फटे होठों को ठीक करने के लिए पैट्रोलियम जैली बैस्ट है। इसमे एक चुटकी दालचीनी की मिलाकर लगाने से पॉउटी लिप्स पा सकती हैं। 
 

Related News