23 APRTUESDAY2024 12:37:53 PM
Nari

हेयरपैक की तरह इस्तेमाल करें मुलेठी

  • Updated: 17 Feb, 2017 07:36 PM
हेयरपैक की तरह इस्तेमाल करें मुलेठी

ब्यूटीः मुलेठी एक उपयोगी औषधि है जिसका इस्तेमाल कई दवाइयों में भी किया जाता है। मुलेठी का सेवन करने से कई बीमारियां दूर होती हैं। यहीं नहीं, यह खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार है। मुलेठी से बालों की कई समस्याएं दूर होती है। बाजार मेें मुलेठी आसानी से मिल जाती है। इसका इस्तेमाल हेयर पैक की तरह भी किया जा सकता है। आज हम आपको मुलेठी से बने 2 हेयर पैक बताने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल करने से बाल लंबे और खूबसूरत होगे।



1.पहला हेयरपैक


जरूरत की चीजें


मुलेठी पाऊडर
नींबू का रस
नीम पाऊडर
दही

 

विधि
एक बाउल मेें 2-3 चम्मच मुलेठी पाऊडर, 2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच नीम पाऊडर और 1/4 कप दही डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं। सूखने पर पानी से धो लें। यह हेयर पैक डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करता है। 



2.दूसरा हेयरपैक


जरूरत की चीजें


मुलेठी पाऊडर
शिकाकाई पाऊडर
सरसों का तेल



विधि
एक बाउल में 3-4 चम्मच मुलेठी पाऊडर, 2 चम्मच शिकाकाई पाऊडर और कुछ बूंदे सरसों का तेल मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं। आधे घंटे बाद इसे पानी से धो लें। कुछ हफ्ते इस पैक का इस्तेमाल करें। इससे बाल लंबे और खूबसूरत होगें।


 

Related News