23 APRTUESDAY2024 10:10:51 PM
Nari

दुनिया की सबसे खतरनाक जगह पर बना है यह खूबसूरत गांव

  • Updated: 25 Jan, 2017 04:55 PM
दुनिया की सबसे खतरनाक जगह पर बना है यह खूबसूरत गांव


ट्रैवलिंग: बहुत से लोग ऐसे है जो अपना घर किसी पहाड़ या ऊंची-ऊंची पर बनाना पसंद करते है। इन लोगों में से कुछ लोग शौकिया तौर पर रहते है लेकिन कई ऐसे भी है जो अपनी जान जोखिम में डालकर इन पहाड़ों पर रहते है। ऐसी ही एक जगह है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। यह स्पेन का केस्टेलफोलिट डे ला रोका गांव है, जो जो बेसाल्ट के चट्टान पर बसा है। 


कहते है कि लाखों साल पहले यहां दो ज्वालामुखी विस्फोट हुए थे। पहला विस्फोट बटेट गांव में 217,000 साल पहले और दूसरा बेगुदा में 192,000 साल पहले हुआ था। धीरे-धीरे ये ज्वालामुखी जमने लगा और बेसाल्ट चट्टानों में बदल गया। फिर यहां बस्ती बस गई। इतना ही नहीं, इस बस्ती में बने घर भी ज्वालामुखी से बनी चट्टानों से ही बनाएं गए है। 


यह गांव जमीन से 50 मीटर ऊपर और लगभग 1 किमी के क्षेत्र में बसा है, वह एकदम संकीर्ण है और उस पर बने घर चट्टान के किनारे बने हैं। चट्टान पर बसे इस गांव के लोग रोजाना खतरें से भरी जिंदगी जीते है। पता नहीं कब यह चट्टान खिसक जाए और लोग भी इसी के साथ चले जाए। यहा एक छोटी सी गलती भी जान पर भारी पड़ सकती है।

Related News