25 APRTHURSDAY2024 12:25:34 PM
Nari

बालों से खुशबू लाने के लिए अपनाएं ये तरीके! (Pix)

  • Updated: 26 Nov, 2016 08:16 PM
बालों से खुशबू लाने के लिए अपनाएं ये तरीके! (Pix)

लड़कियां अपने बालों को सुंदर दिखाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाती हैं। अगर आपके बाल खूबसूरत दिखने के साथ उनमें अच्छी खुशबू आए तो हर कोई आपकी तरफ आर्कषित होगा। बालों में खुशबू भरने के लिए जरूरी नहीं कि मंहगे सीरम का इस्तेमाल किया जाएं। इसके अलावा भी आप अपने बालों को कई तरीकों से खुशबूदार बना सकती हैं। तो आइए जाने इन तरीकों के बारे में...

1. अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करें
PunjabKesari
बालों को धोने के लिए अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करें। अगर आपको किसी खास मौके पर जाना है तो किसी खुशबूदार शैम्पू को यूज करें।

2. बॉडी स्प्रे
PunjabKesari
बालों को खुशबूदार बनाने के लिए बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करें। बालों पर बॉडी स्प्रे छिड़क लें। इससे सारा दिन बालों में खुशबू रहेगी। 

3. ड्राय शैंपू
PunjabKesari
बालों को शैंपू करने का समय नहीं है तो ड्राय शैंपू का इस्तेमाल करें। इससे बाल चिपचिप नहीं होते है। बालों में अच्छी खुशबू भी आती है।

4. हेयर मास्क
PunjabKesari
हफ्ते में एक बार बालों में हेयर मास्क लगाएं। इससे पूरे हफ्ते बालों में खुशबू रहती है और बाल मजबूत बनते है।

 

Related News