20 APRSATURDAY2024 5:13:57 AM
Nari

माचीस की तीलियों से बनाएं क्रिएटिव सामान

  • Updated: 27 Jun, 2017 03:55 PM
माचीस की तीलियों से बनाएं क्रिएटिव सामान

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन): माचीस का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में आम होता हैं। क्या आप जानते आप इसी माचीस की स्टिक के इस्तेमाल से घर की सजावट के लिए कई अलग-अलग चीजें बना सकते है। इसके अलावा अपने बच्चों का कोई प्रॉजक्ट तैयार कर सकते है। इससे बच्चों को कुछ नई क्रिएटिविटी सिखने को मिलेगी। साथ ही घर के लिए कई डैकोरेटिव चीजें बन जाएगी। 


आप टूनिक तरीके से माचीस की स्टिक्स के साथ प्लेट, शूज़, झोपडी, गुडिया और छोटा-सा ट्री अन्य आदि कई चीजें बना सकते है। इस तरह की क्रिएटिविटी देखकर घर आने वाले लोग आपकी खूब तारीफ करेंगे। आइए जानते है कि आप माचीस की स्टिक्स के साथ क्या-क्या डैकोरेटिव सामान बना सकते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News