19 APRFRIDAY2024 2:30:19 AM
Nari

रोेज करेंगे ये योगासन तो पीरियड्स का दर्द हो जाएगा कम

  • Updated: 11 Jun, 2017 11:22 AM
रोेज करेंगे ये योगासन तो पीरियड्स का दर्द हो जाएगा कम

पंजाब केसरी(पेरेंटिंग): पीरियड्स एक ऐसा पल है, जिससे हर महिला को गुजरना पड़ता है। पीरियड्स के दौरान महिला के शरीर में दर्द और कमजोरी, चिड़चिड़ापन, तनाव की समस्या रहती है।पीरियड्स का दर्द कभी-कभी इतना असहनीय हो जाता है कि जिसे झेल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि कोई भारी काम या फिर योगासन से दूर रहना चाहिए लेकिन कउच योगासन ऐसे भी है, जो पीरियड्स की तकलीफ और दर्द को आसानी से दूर कर देते है। यह योगासान ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। इनका काफी आसानी से घर में ही किया सकता है और पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। 


1.उष्ट्रासन

PunjabKesari
 
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठकर अपने धड़ को ऊपर की ओर उठाएं। फिर अपना सीने और गर्दन को पीछे के तरफ ले जाएं। इसके बाद दोनों हाथों से अपनी एड़ियां पकड़ें। कुछ देर के लिए सांस को रोक कर रखें। 

2. मार्जरि आसन 

PunjabKesari

घुटने के बल बैठ जाएं और अपनी हथेलियों को आगे तरफ जमीन पर ऱखें। फिर गहरी सांस लेते हुए गर्दन ऊपर उठाएं और कमर नीचे रखें। सांस छोड़ते हुए गर्दन नीचे लाएं और कमर को ऊपर उठाएं। 

3. शशकासन 

PunjabKesari

घुटनों के बल बैठकर सांस लेते हुए दोनों हाथों ऊपर लाएं और फिर सांस छोड़ते हुए अपने हाथों को नीचे की ओर लाएं। अपने शरीर को कमर की तरफ से झुका लें। फिर हाथों से एड़ी पकड़ें और सांस रोककर रखें। 

4. बालासन 

व्रजआसन की स्थिति की तरह घुटनों पर बैठें। अपने कुल्हे को एड़ी पर रखें। फिर माथे की ओर की तरफ जमीन से टच करें। धीरे-धीरे अपने हाथों को पीछे की ओर ले जाएं। ध्यान रहे हथेलियों को ऊपर की ओर रखें। फिर गहरी सांस लें। 

5. बद्ध कोणासन 

PunjabKesari

घुटने मोड़ अपनी कुल्हों के बल बैठ जाएं। फिर अपने दोनों पैरों के तलवों को आपस में मिला लें। दोनों हाथों से तलवों को पकड़ लें। सांस लेते हुए नीच को झुक जाएं और अपनी ठुड्डी को जमीन पर लगाएं। फिर सांस छोड़ दें और कुछ देर इसी स्तिथि में बैठे रहें। 

अगर आपकी कमर, पेट और गर्दन में ज्यादा दर्द है तो योगासन न करें। इसके अलावा ज्यादा ब्लीडिंग होने पर भी योग न करें।

Related News