25 APRTHURSDAY2024 4:30:15 PM
Nari

कमजोर नाखुनों के लिए घर पर ही करें Hot Oil Manicure

  • Updated: 26 Aug, 2017 05:23 PM
कमजोर नाखुनों के लिए घर पर ही करें Hot Oil Manicure

नाखुनों पर अलग-अलग नेल आर्ट करने का काफी ट्रैंड है। सभी महिलाएं अपने हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए नेल आर्ट करवाती हैं। इसके लिए नाखुनों का मजबूत होना बहुत जरूरी है लेकिन घर के काम करने की वजह से नाखुन कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। ऐसे में हॉट ऑयल मैनिक्योर करवाएं जिससे नाखुनों को पोषण मिलता हे लेकिन यह मैनिक्योर बहुत मंहगा होता है जो सभी के बस की बात नहीं होती। ऐसे में घर पर ही गर्म तेल से मैनिक्योर किया जा सकता है। आइए जानिए इसे करने का तरीका


सामग्री
सूरजमुखी का तेल 
PunjabKesari
अरंडी का तेल
PunjabKesari
बादाम का तेल
PunjabKesari
टी ट्री ऑयल
PunjabKesari
विटामिन ई कैप्सूल
PunjabKesari


इस्तेमाल करने का तरीका
1. इसके लिए सबसे पहले सारी सामग्री को समान मात्रा में एक साथ मिला लें और हल्का गुनगुना करें।
2. अब अपने नाखुनों को इस मिश्रण में डालें और उंगलियों से हल्की मसाज करें।
3. इसके बाद थोड़ा सा तेल लेकर हाथों और कलाई की मालिश करें।
4. अपने नाखुन तब तक डुबो कर रखें जब तक तेल ठंडा न हो जाए। अब हाथों को बाहर निकाल लें और पानी से साफ करें।
5. हाथ धोने के बाद तौलिए से अच्छी तरह पौंछ लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
6. हफ्ते में दो बार इसी तरह मैनिक्योर करने से नाखुन मजबूत होंगे और जल्दी लंबे भी होंगे।

Related News