24 APRWEDNESDAY2024 12:20:20 PM
Nari

पैरों की सुंदरता को बनाए रखता है यह होममेड पैडीक्योर

  • Updated: 22 Jan, 2018 10:55 AM
पैरों की सुंदरता को बनाए रखता है यह होममेड पैडीक्योर

लड़कियां अक्सर चेहरे की खूबसूरती की तरफ ज्यादा ध्यान देती हैं। चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए वह तरह- तरह के प्रॉडक्टस का इस्तेमाल करती हैं लेकिन पैरों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती। इनकी देखभाल करना भी उनता ही जरूरी होता है जितना चेहरे और हाथों की सफाई करना है। दिनभर की भागदौड़ और काम करने से इनमें में धूल, मिट्टी लग जाती है जिससे इनकी खूबसूरती छिन जाती है। कुछ लड़कियां पैरों की गंदगी को दूर करने के लिए पैडीक्योर करवाने पार्लर जाती है लेकिन इसमे बहुत पैसे और समय लगता है। एेसे में आप घर पर बनने पेस्ट का उपयोग करके भी पैरों की सुंदरता को बनाएं रख सकते हैं। आज हम आपको पैडीक्योर करनेके लिए घर में पेस्ट बनाने का तरीका बताएंगे।

सामानः-
- चीनी

PunjabKesari
- शहद

PunjabKesari
- बेकिंग सोडा

PunjabKesari
- ऑलिव ऑयल

PunjabKesari
 घर में एेसे बनाएं पेडीक्योर

1. सबसे पहले एक कटोरी में चीनी, 2 छोटे चम्मच शहद,2 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा 2 छोटे चम्मच ऑलिव ऑयल लें कर इनको अच्छे से मिक्स करें।

2. अब इसको एक जार में निकाल कर रख लें।

3. इस पेस्ट को रोज़ नहाने से 5 मिनट पहले  लगाएं। इसको लगाकर पैरों की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। आप चाहें तो हल्के हाथों से भी मसाज कर सकते हैं।

4. बनाएं पेस्ट का इस्तेमाल केवल 15 दिनों तक ही करें। इसके बाद नया पेस्ट बना लें।

5. इस तरह घर में बनाएं पेस्ट से पैरों को सुंदर बनाएं।

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News