19 APRFRIDAY2024 9:01:56 AM
Nari

फास्ट फूड के हैं शौकीन तो घर पर 2 मिनट में बनाएं Mug Pizza

  • Updated: 18 Nov, 2017 04:17 PM
फास्ट फूड के हैं शौकीन तो घर पर 2 मिनट में बनाएं Mug Pizza

फास्ट फूड खाने के शौकीन लोग बाहर से पिज्जा, बर्गर या सैंडविच जैसी चीजें मंगवा कर खाते है। बाहर से लाने की बजाए आप घर ही आसानी से Mug Pizza बना कर खा सकते है। आइए जानते है 2 मिनट में तैयार होने वाली टेस्टी Mug Pizza की रेस्पी:-

सामग्री:
मैदा- ¼ कप
बेकिंग पाउडर- ⅛th टीस्पून
बेकिंग सोडा- 1/16th टीस्पून
नमक- स्वादनुसार
ऑलिव ऑयल- 1 टेबलस्पून
दूध- 3 टेबलस्पून
पिज्जा सॉस या टोमेटो सॉस- 2 टीस्पून
मोजेरेला चीज- मुट्ठी भर
जैतून- चुटकी भर
जलापिनोस- चुटकी भर
चिल्ली फ्लेक्स- चुटकी भर
ओरिगैनो- चुटकी भर

विधि:
1.
एक माइक्रोवेव  सेफ कॉफी मग लेकर उसमें मैदा,बेकिंग पाउडर, सोडा, नमक, ऑलिव ऑयल और दूध डालकर मिक्स करके सॉफ्ट ढोह बना लें।

2. इसके उपर पिज्जा सॉस या टोमेटो सॉस को डालकर अच्छी तरह फैला लें।

3. इसके बाद इसे मोजेरेला चीज से गार्निश करके जैतून जलापिनोस से डैकोरेट करें।

4. डैकोरेट करने के बाद इस पर चुटकी भर चिल्ली फ्लेक्स और ओरिगैनो को छिड़के।

5. औवन को प्रहीट करके इसे 2 मिनट तक बेक करें।

6. आपका कॉफी मग पिज्जा बन कर तैयार है। इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News