25 APRTHURSDAY2024 4:29:57 PM
Nari

इन तरीकों से बरकरार रखें अपने गहनों की चमक

  • Updated: 25 Jun, 2017 01:53 PM
इन तरीकों से बरकरार रखें अपने गहनों की चमक

पंजाब केसरी (इंटीरियर) : महिलाओं को गहने पहनने का काफी शौंक होता है। उनके पास सोने और चांदी के गहनों के अलावा कई आर्टीफिशयल ज्वैलरी भी होती है जिन्हें वे रोजाना बदल-बदल कर पहनती हैं जिससे गहनों की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में उन्हें संभाल कर और चमक बनाए रखने के लिए कुछ आसान तरीकों को अपना सकते हैं। आइए जानिए ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में

1. चांदी के गहने में कुछ समय के बाद कालापन आ जाता है और उनकी चमक खराब हो जाती है। ऐसे में अगरबत्ती की राख को गहनों पर रगड़ें जिससे गहने एक दम साफ हो जाएंगे।

2. पर्ल(मोती) की ज्वैलरी काफी महंगी होती है और पहनने में भी बहुत खूबसूरत लगती है लेकिन रोजाना पहनने की वजह से इनका रंग खराब हो जाता है। इसके लिए मोतियों को कच्चे दूध में डुबो कर ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें और फिर पानी से साफ करें। 

3. चांदी के गहनों को जिस डिब्बे में रखें वहां फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े भी साथ में रख दें इससे गहने काले नहीं होंगे।

4. डायमंड ज्वैलरी की चमक बनाए रखने के लिए उसे किसी सॉफ्ट ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें फिर पानी से धोकर टिश्यू पेपर से पौंछ लें।

5. गहनों को हमेशा ज्वैलरी बॉक्स में ही रखें जिसमें कपड़ा लगा हो। इससे गहने लंबे समय तक चमकदार बने रहेंगे।
 

Related News