24 APRWEDNESDAY2024 10:54:32 AM
Nari

Bookshelf के इन डिजाइन्स से घर लगेगा खूबसूरत

  • Updated: 12 Mar, 2018 11:01 AM
Bookshelf के इन डिजाइन्स से घर लगेगा खूबसूरत

कई लोगों को किताबे पढ़ने का बहुत शौक होता है। वह अक्सर मार्किट से तरह-तरह की किताबे लेकर आते हैं। मगर वह किताबों को इकट्ठा करके रखने की बजाय उन्हें इधर-उधर फेंक देते हैं। जो देखने में बहुत गंदा लगता है। इससे घर की सारी डैकोरेशन खराब हो जाती है। घर की खूबसूरती को बढ़ाने और किताबो को सही तरह से रखने के लिए बुक शेल्फ का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप भी अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको बुक शेल्फ के कुछ नए डिजाइन बताएंगे। तो अाइए देखते हैं बुक शेल्फ के लेटेस्ट डिजाइन।

 

1. पेड़ की तरह दिखने वाली इस बुक शेल्फ पर किताबे आसानी से रखी जा सकती है। इसको रखने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं। कहीं पर भी दीवार के साथ लगा कर इसको आसानी से रखा जा सकता है।

PunjabKesari

2. फूलों की तरह दिखने वाली बुक शेल्फ घर की डैकोरेशन को और बढ़ा देती है।

PunjabKesari

3. इस तरह की बुक शेल्फ में आराम से बैठकर किताबे पढ़ सकते हैं।

PunjabKesari

4. गिटार की तरह बुक शेल्फ देखने में बहुत बेहद खूबसूरत लगती है।

PunjabKesari

5.  कम जगह पर बुक शेल्फ बनाने के लिए इस तरह का डिजाइन्स बेहद अच्छे है।

PunjabKesari

6. इस तरह के यूनिक बुक शेल्फ बहुत चलन में है।

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News