24 APRWEDNESDAY2024 1:49:04 AM
Nari

15 हजार किलो सोने से बना है यह मंदिर, रात में आता है स्वर्ग का नजारा

  • Updated: 07 Sep, 2017 12:44 PM
15 हजार किलो सोने से बना है यह मंदिर, रात में आता है स्वर्ग का नजारा

लोगों ने मंदिर तो बहुत देखें होंगे लेकिन सोने से बने इस मंदिर का नजारा ही कुछ अलग है। यह मंदिर तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में है और इसे सोने की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि इसे बनाने में करीब 15 हजार किलो सोने का इस्तेमाल हुआ है। 
PunjabKesari
महालक्ष्मी माता का यह मंदिर लगभग 300 करोड़ में बना है। 100 एकड़ में फैले इस मंदिर के चारों तरफ हरियाली है और इसके बाहर एक सरोवर है जहां दुनिया की मुख्य नदियों का पानी आता है जिस वजह से इसे तीर्थम सरोवर भी कहा जाता है।
PunjabKesari
रात के समय यह मंदिर एक दम स्वर्ग जैसा लगता है और अपनी इसी भव्यता के कारण यह दुनिया भर में मशहूर है। इस मंदिर का निर्माण 2007 में हुआ था और तब से लेकर अब तक इस मंदिर की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। रोजाना लगभग लाखों श्रद्धालु यहां आकर दर्शन करते हैं। 
PunjabKesari
इस मंदिर की दीवारों से लेकर दरवाजों तक सभी सोने के बने हैं और मंदिर के द्वार पर खड़ी एक अप्सरा आने वाले लोगों का स्वागत करती है जो ऊपर से लेकर नीचे तक सोने के गहनों से सजी होती है। ऐसे में जब भी कभी तमिलनाडु जाएं तो इस मंदिर में जरूर जाएं।
PunjabKesari

Related News