25 APRTHURSDAY2024 11:15:17 AM
Nari

राजस्थान में बना 10 मंजिला किला, लगता है रेस्टोंरेट! (pics)

  • Updated: 28 Oct, 2016 06:57 PM
राजस्थान में बना 10 मंजिला किला, लगता है रेस्टोंरेट! (pics)

राजस्थान एक ऐसा प्लेस है, जहां घूमने के लिए बहुत सी जगहें है। यहां पर बने पहाड़ और उनपर बसे भव्य किले इस प्रदेश को एक अलग पहचान देते है। यह प्रदेश इतना मशहूर है कि हर देश-विदेश से लोग इस स्थान को देखने आते है। जी हां, आज हम एक ऐसे ही प्लेस की बात कर रहे है, जिसका नाम नीमराना फोर्ट पैलेस है। यह पैलेस अरावली की पहाडिय़ों पर स्थित है। 

 

 


इस किले का निर्माण लगभग 550 साल पहले सन 1464 में हुआ था। यह किला बिल्कुल रिसोर्ट की तरह लगता है। इस 10 मंजिले किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है। इसको किले को अंदर काफी अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है। यहां तक की इस किले के बाथरूम को भी हरे-भरे तरीकों से सजाया गया है। 10 मंजिल वाले इस पैलेस में हैं 50 कमरे है। 1986 में इस किले को हेरिटेज रिसोर्ट के रूप में तब्दील कर दिया गया। पैलेस में बदले इस किले में कई रेस्तरां बने हैं, जहां खाने के लिए आपके कई तरह के पकवान मिल जाएंगे। इस किले की खास बात है कि यहां पर बने हर कमरे का खास नाम है। अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लॉन बना रहे है तो इस किले का नजारा एक बार जरूर लें। 

Related News