19 APRFRIDAY2024 12:50:51 PM
Nari

Lipstick के ये शेड्स बदल देंगे आपकी लुक

  • Updated: 18 Jan, 2018 05:14 PM
Lipstick के ये शेड्स बदल देंगे आपकी लुक

मेकअप करना भला किस लड़की को पसंद नहीं होता हालांकि कुछ लड़कियां बोल्ड मेकअप पसंद करती हैं तो कुछ डिसेंट लुक वाला लाइट मेकअप लेकिन हां, हर लड़की की मेकअप किट में कुछ चीजें कॉमन होती हैं जैसे लाइनर, कॉजल और लिपस्टिक। लिपस्टिक का इस्तेमाल तो लगभग हर लड़की करती है क्योंकि भले ही अन्य किसी तरह का मेकअप किया हो या ना हो लेकिन चेहरे पर असल ग्रैस सिर्फ लिपस्टिक से ही आती हैं। इसे लगाते ही लुक अट्रैक्टिव दिखने लगती हैं। 
 

लिपस्टिक में आपको लाइट हो या डार्क, हर कलर की अच्छी च्वाइंस मिल जाएगी। यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप ग्लॉसी लिपस्टिक चूज करते हैं या मैट। सर्दियों में लिप्स ड्राई हो जाते हैं इसलिए लड़कियां शाइनी व ग्लॉसी लिपस्टिक ही चूज करती हैं लेकिन अगर आप मैट लिपस्टिक पसंद करती हैं तो अपने होंठों को समय समय पर माइश्चराइज व स्क्रब करती रहे। इन्हें सॉफ्ट रखने के लिए बेस्ट क्वालिटी की लिपबॉम व ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें।
 

1. लाइट कलर में ट्राई करें ये लिप शेड
अगर आप सोचते हैं लाइट शेड में सिर्फ बेबी पिंक ही अच्छा लगता हैं तो जरा अपनी सोच बदलिए क्योंकि बेबी पिंक के अलावा पीच, डस्टी ब्राऊन, कैरेमल ब्राऊन, बबल पिंक, सैंड पिंक, लाइट मॉव, बेज कलर व न्यूट्रल शेड्स भी इसी लिस्ट में शामिल है। इसमें आप मेट और शाइनी दोनों ही कलर इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लड़कियां लिपस्टिक की बजाए ग्लोस लगाना पसंद करती हैं तो आपको न्यूड शेड्स में अच्छे ब्रांड के लिप ग्लॉस भी मिल जाएंगे।


2. डार्क कलर से दिखें बोल्ड
वैसे इन दिनों लिपस्टिक के न्यूड शेड्स ट्रैंड में हैं जो एकदम आपकी स्किन टॉन से मैच करते हैं। बॉलीवुड डीवाज भी इन दिनों इन शेड्स के साथ खूब एक्सपेरीमेंट कर रही हैं लेकिन फिर भी बहुत सारी लड़कियां खासकर महिलाएं, विंटर व वैडिंग सीजन में डार्क शेड्स ही अप्लाई करती हैं। लिपस्टिक का डार्क कलर आपके पूरे मेकअप को ब्राइट लुक देता है, जिससे स्किन क्लीयर व ग्लोइंग दिखती हैं। डार्क शेड्स में आप चेरी रैड, मैहरून, वाइन, हॉट पिंक, डार्क चॉकलेटी ब्राऊन ट्राई करें।   


ध्यान में रखें ये बातें

1. अगर आपके लिप्स ड्राई हैं तो इन्हें मॉश्चराइज करना ना भूलें और लिपस्टिक भी मॉश्चराइजिंग वाली ही यूज करें क्योंकि इस तरह लिपस्टिक्स में विटामिन ई, ग्लिसरीन और ऐलोवेरा होता है, जिससे होठों में चमक आती हैं।

2. अगर आप अपने लिप्स को पतला दिखाना चाहते हैं तो मैट लिपस्टिक ट्राई करें। यह आपके लिप्स को गहरा और अपारदर्शी दिखाता है लेकिन ड्राई स्किन वाले इसका इस्तेमाल कम करें।

3. अगर होंठ बहुत पतले और छोटे हैं तो बेस्ट है कि आप ग्लॉसी लिपस्टिक ट्राई करें यह चारों और फैलकर लिप्स को प्लंपिंग लुक देता है।
 
4. लिप्स को हाइलाइट करना चाहते हैं तो आप शिमरी ग्लिटरी लिपस्टिक लगा सकते हैं। 


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News