18 APRTHURSDAY2024 4:08:35 AM
Nari

LFW 2017ः इस बार प्लस साइड मॉडल्स करेंगी रैंप वॉक

  • Updated: 20 Jun, 2017 06:02 PM
LFW 2017ः इस बार प्लस साइड मॉडल्स करेंगी रैंप वॉक

पंजाब केसरी(फैशन)- हर बार की तरह इस बार भी फैशन की दुनिया में हर किसी को  Lakme Fashion Week Winter/Festive 2017 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। शो में रैंप पर अपना जलवा दिखाने के लिए मॉडल्स के ऑडीशन भी शुरू हो चुके हैं। इस बात इस शो की खास बात यह रहने वाली है कि रैंप पर जीरों साइज मॉडल्स के साथ-साथ प्‍लस साइज मॉडल रैंप पर उतरेंगी। इनके लिए प्रख्यात फैशन डिजाइनर और पदमश्री पुरस्‍कार वि‍जेता Wendell Rodricks आउटफिट्स डि‍ज़ाइन करेंगे। 
 

PunjabKesari

इस खास तरह की आउटफिट्स के लिए Wendell Rodricks  और प्‍लस साइज स्‍टोर ऑल(aLL) अपनी नई कलेक्शन पेश करेंगे। इसके लिए मुंबई में 23 जून को ऑडि‍शन भी शुरू हो रहे हैं, जिसमें फेमस मॉडल लीजा गोल्‍डन भोजवानी के अलावा फैशन जगत के और भी कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। जिसमें मेल और फीमेल दोनों ऑडिशन दे सकते हैं। इस कंसैप्ट का ड्रैस कोड ब्लैक होगा। Wendell Rodricks का इस बारे में कहना है कि दुनिया में हर साइज के लोग रहते हैं और हर साइज के लोग फैशन फॉलो भी करते हैं। यही खास वजह है कि वह इस बार प्लस साइज को शोकेस करने जा रहे हैं। 
 

Related News