25 APRTHURSDAY2024 6:32:26 AM
Nari

गर्मियों में मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

  • Updated: 14 Jun, 2017 05:20 PM
गर्मियों में मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

पंजाब केसरी(ब्यूटी) : गर्मी में पसीने के कारण मेकअप लंबे समय तक टिक नहीं पाता। जिनकी स्किन आॅयली हो उनके लिए तो और भी मुश्किल हो जाती है। पसीने आने से मेकअप फैलने लगता है और चेहरे पर धब्बे नजर आने लगते है। एेसे में चेहरा खराब लगने लगता है। एेसे मौसम में हल्का मेकअप ही करना चाहिए। अगर आप अपने मेकअप को लंबे समय तक रखना चाहती हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

1. कंसीलर
सबसे पहले कंसीलर का प्रयोग करें। इससे चेहरे के सारे दाग-धब्बे छुप जाते हैं और त्वचा साफ नजर आती है। ध्यान रखें इसे लगाने से पहले चेहरे पर आईसिंग कर लें। इससे पसीना नहीं आएगा। इसके बाद नाक, चिन और जॉ लाइंन के आस-पास की त्वचा पर कॉम्पेक्ट लगाएं। 

2. ब्लशऑन
गालों पर हल्का-सा ब्लशर लगा लें। पाउडर ब्लशर का ही इस्तेमाल करें। जो हमेशा मेकअप करने के बाद ही लगाया जाना चाहिए। सिर्फ उसी ब्लशर का इस्तेमाल करें जिसका रंग आपके चेहरे के रंग से मिलता हो।

3. लिपस्टिक 
गर्मियों के मौसम में दिन के लिए लाइट ब्राउन, पिंक और रात के लिए कॉपर और बरगंडी कलर की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। इसे होंठों पर देर तक टिकाए रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

4. काजल
दिन के समय में हल्का काजल ही लगाएं। इसे लगाने से पहले आंखों के नीचे काॅम्पेक्ट पाउडर लगा लें। इससे काजल नहीं फैलेगा। 

5. आई लाइनर और मस्कारा
अपनी आंखों को सुंदर दिखाने के लिए आप लाईनर और मस्कारे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आंखे आकर्षक लगती हैं।

Related News