24 APRWEDNESDAY2024 7:01:44 PM
Nari

इस तरह से रखें लैदर हैंड बैग्स का ध्यान, सालों तक रहेंगे नए

  • Updated: 09 Apr, 2018 01:36 PM
इस तरह से रखें लैदर हैंड बैग्स का ध्यान, सालों तक रहेंगे नए

ऑफिस, कॉलेज, कैजुअल आउटिंग, शादी, फंक्शन यानि की हर जगह पर महिलाएं अपने साथ हैंडबेग्स जरूर कैरी करती हैं। ज्यादातर लड़कियां लैदर हैंड बैग्स ही लेती है। लैदर बैग्स थोड़े मंहगे जरूर होते हैं। मंहगे होने के कारण इनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पास भी महंगा लैदर बैग है तो ये टिप्स एंड ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगे। तो आइए जानते हैं इनके बारे में। 


1. लाइट कलर के लैदर बैग्स से दागों को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर ध्यान रहें ज्यादा मात्रा में नेल पेंट रिमूव न लगाएं। रिमूवर लगाने के बाद ही साफ कपड़े से बैग को पोंछ दें।


2. ग्रीस और ऑयल का दाग निकालने के लिए पानी और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। ज्यादा पानी का यूज न करें और दाग को तभी साफ कर दें। जब वह बैग पर लगा हो।


3. लैदर बैग्स को हमेशा हल्के हाथों से साफ करें। रगड़-रगड़ कर साफ करने से वह जल्दी खराब हो सकते हैं। 


4. अपने कॉस्मेटिक्स को हमेशा पाउच में रखें ताकि किसी भी तरह का तरल पदार्थ ना फैले। साथ ही पेन को भी पाउच में रखें।


5. इन बैग्स को नैचुरल फैब्रिक से बने केस में रखें जिससे आप इन्हें सालों-साल इस्तेमाल कर पाएंगी। 


6 .  बारिश या सर्दी के बाद बैग सूखने के लिए धूप में रख दें। इससे उनको हवा लग जाएगी और बैग से बदबू नहीं आएगी। 


7. यदि हैंड बैग्स पर किसी भी तरह की ग्रीस का दाग लग गया है तो इसे बिना पानी के हटाए।


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News