20 APRSATURDAY2024 1:39:44 PM
Beauty

ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट खरीदते समय न करें ये गलतियां, हाे सकता है नुक्सान!

  • Updated: 30 Sep, 2017 06:35 PM
ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट खरीदते समय न करें ये गलतियां, हाे सकता है नुक्सान!

अक्सर ऐसा होता है कि आपने किसी ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में पढ़ा या सुना, ताे अाप उसे तुरंत खरीद लाती हैं। चाहे अापके पास पहले से ही बहुत से प्रोडक्‍ट्स पढ़े हाे। एेसे में अापके द्धारा खरीदे गए कई प्राेडक्ट्स ताे बिना इस्तेमाल किए ही बेकार चले जाते हैं। लेकिन अगर अाप चाहे ताे थाेड़ी सी सावधानी बरतकर इन प्राेडक्ट्स काे वेस्ट जाने से राेक सकती हैं और पैसाें की भी बचत कर सकती हैं।
PunjabKesari
अाईए जानते हैं कैसेः-

-  दूसरों को देखकर कभी भी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स न खरीदें। इससे अापके पैसे बर्बाद ही हाेंगे। इसलिए हमेशा वही प्राेडक्ट लें जाे अापकी स्किन काे सूट करे।

- काेई भी प्राेडक्ट लेने से पहले उसकी एक्‍सपायरी डेट जरूर चेक कर लें या फिर अगर अापने काेई प्राेडक्ट खरीदा है जाे जल्दी ही एक्सपायर हाेने वाला है, ताे समय रहते उसका इस्तेमाल कर लें। 

- अगर अापने गलती से काेई एेसा ब्यूटी प्राेडक्ट खरीद लिया है, जाे अापके किसी काम का नहीं, ताे अाप उसे किसी काे गिफ्ट में भी दे सकती हैं।

- सस्ता समान देखकर ढेर सारे प्राेडक्ट न खरीदें। पहले एक प्रोडक्ट खत्म करें उसके बाद ही दूसरा खरीदें।

- कई लाेग कुछ ब्‍यूटी प्राेडक्ट्स महज इसलिए खरीद लेते हैं, क्‍योंकि इनकी एेड या इस्तेमाल किसी सेलीब्रेटी ने किया हाेता है। इसमें आपका ही नुकसान हैं, क्‍योंकि क्‍या पता वह आपकी स्किन के अनुरूप है या नहीं।

- आजकल बाजार में कई ऐसे ब्‍यूटी प्राेडक्ट्स हैं जिनका प्रयोग एक से अधिक कामाें के लिए किया जा सकता है। इससे आपकाे ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और पैसे की बर्बादी भी नहीं होगी।

- अगर पहली बार काेई प्राेडक्ट खरीद रही हैं, ताे हमेशा छाेटा पैक ही लें। अगर पसंद अाए ताे बाद में अाप बड़ा पैक ले सकती हैं।

Related News