20 APRSATURDAY2024 8:50:53 AM
Nari

इंडियन वूमेन आर द बेस्ट इन द वर्ल्ड : कबीर बेदी

  • Updated: 28 Apr, 2018 03:19 PM
इंडियन वूमेन आर द बेस्ट इन द वर्ल्ड : कबीर बेदी

फिक्की फ्लो लुधियाना द्वारा 25 अप्रैल को चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी को सेलिब्रेट किया गया, जिसके चीफ गेस्ट पंजाब और जम्मू कश्मीर के प्रिंसीपल डायरैक्टर इन्वैस्टीगेशन परनीत सचदेवा रहें। बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी और उनकी पत्नी प्रवीन दोसांझ बेदी, सेरेमनी में गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में शामिल हुए। इसी के साथ स्पेशल गेस्ट की लिस्ट में पंजाब केसरी के डायरैक्टर अभिजय चोपड़ा की धर्मपत्नी साइशा चोपड़ा शामिल रहीं।
PunjabKesari

 

इस मौके पर 'फिक्की फ्लो' की पूर्व चेयरपर्सन मोनिका चौधरी ने रीना अग्रवाल को मैडल पहनाकर सगंठन की नई चेयरपर्सन बनाया। चेयरपर्सन का पद संभालने के बाद रीना अग्रवाल ने संगठन की ओर से किए जा रहे महिला उत्थान एवं समाज कल्याण के कार्यों को पूरी निष्ठा से जारी रखने का प्रण लिया।


PunjabKesari

 

कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे कबीर बेदी ने कहा, 'भारतीय महिलाएं विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि परिवार के प्रति समर्पण, दृढ़ इच्छा शक्ति, नैतिक मूल्य और संस्कृति से उनके जुड़ाव का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। भारतीय संविधान में महिलाओं को पुरूषों के बराबर माना गया है लेकिन देश तभी तरक्की करेगा। जब महिला सशक्तिकरण अमलीजामा पहनाने के लिए उन्हें हर क्षेत्र में बराबर का मौका मिलेगा।'

 

PunjabKesari

 

इस दौरान साइशा चोपड़ा ने आर्गनाइजेशन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कामों की सराहना की। कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, 'यह सगंठन नारी शक्ति का परिचायक बन गया है। सभी महिलाओं को इससे प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए।' 

 


PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News