25 APRTHURSDAY2024 1:39:20 PM
Nari

यह हैं भारत के बेहतरीन Shopping Malls

  • Updated: 28 Apr, 2017 11:35 AM
यह हैं भारत के बेहतरीन Shopping Malls

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग)- घूमने जाना हो और शॉपिंग की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लोग जब भी किसी जगह मौज-मस्ती और घूमने के लिए जाते हैं तो खरीददारी भी जरूर करते हैं। वैसे आजकल लोग बाजार या दुकानों में जाने से ज्यादा शॉपिंग माल को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। यहां पर एक ही छत के नीचे हर तरह की वैरायटी मिल जाती हैं। इसके साथ ही ढेरों तरह के 'डिस्काउंट' लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं। हमारा देश भी विदेशों से कुछ कम नहीं है,यहां पर भी बहुत बड़े-बड़ें शॉपिंग मॉल हैं जहां पर घूमने और शॉपिंग करके के लिए लोग दूसरे राज्यों से आते हैं। आइए जानें भारत के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल के बारे में


1. Lulu International Shopping Mall, Kochi

PunjabKesari

कोच्चि का लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है। यह 1,700,000 sq ft में बना हुआ है। 
 

2. Select Citywalk Mall, Delhi

PunjabKesari

दिल्ली में बना यह शॉपिंग मॉल बहुत खूबसूरत है। यह 1,709,740 sq ft  में बनाया गया है। 

3. Phoenix Market City, Mumbai

PunjabKesari

मुबंई का यह शॉपिंग मॉल बहुत खूबसूरत है। यह 1,150,000 sq ft में फैला हुआ है। 


4. Elante Mall, Chandigarh
PunjabKesari

चण्डीगढ के आसपास के लोग यहां पर शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यहां मॉल 1,000,000 sq ft में बना हुआ है। 
 

5. Phoenix Market City, Chennai
PunjabKesari

मुबंई की तरह चेन्नई में भी Phoenix मार्केट सिटी है। यह लगभग 1,000,000 sq ft में बनाया गया है। 
 

Related News