25 APRTHURSDAY2024 3:44:04 AM
Nari

भारत के इस गांव में सालभर होती है बारिश

  • Updated: 03 Mar, 2017 04:58 PM
भारत के इस गांव में सालभर होती है बारिश

ट्रैवलिंग: भारत ऐसा देश है जहां पर घूम कर दुनिया का हर रंग देख सकते हैं। पहाड,झीले,इतिहासिक,कुदरती रंग,अलग-अलग संस्कृति और भाषा तो सिर्फ इसी देश में ही मिल सकती है। यहां पर हर इलाके की अपनी खासियत है। आज हम भारत के जिस खूबसूरत हिस्से की बात कर रहे हैंं वो है पूर्वोतर भारत। देश का यह हिस्सा घूमने लिए बहुत अच्छा है। यहां के कुदरती नजारे और सुहावना मौसम पर्यटको को आकर्षित करने के काफी है। 


पूर्व में मेघालय के मासिनराम गांव में सारा साल बारिश होती है। वैसे तो चेरापूंजी को ज्यादा बारिश के लिए जाना जाता है लेकिन आप इस मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मासिनराम गांव सबसे बेहतर है। जहां बारिश का दौर सालभर चलता रहता है और घूमने के लिए यह बेहद खूबसूरत जगह है। 
 

यहां पर 467 इंच सालाना बारिश होती है। इसी खासियत के कारण इसे नम गांव के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर लोग बांस और केले के पत्ते से बने छाते को लेकर निकलते हैं ताकि बारिश से बचा जा सके। कुदरती की लाजवाब खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है। 
 

Related News