25 APRTHURSDAY2024 10:45:59 PM
Nari

ऐसे सुधारे बच्चों की Handwriting

  • Updated: 12 Apr, 2017 02:09 PM
ऐसे सुधारे बच्चों की Handwriting

पंजाब केसरी(पेरेटिंग): बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ जरूरी है कि उनकी हैंडराइटिंग भी अच्छी हो। अच्छी हैंडराइटिंग बच्चों के कॉन्फिडेंस लेवल को और भी बढ़ा देती हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनकी हैंडराइटिंग बिल्कुल अच्छी नहीं हैं और उन्हें अपने अध्यापकों के समाने शर्मिंदा होना पड़ता हैं। कभी-कभी तो बच्चों को डांट भी पड़ जाती हैं। अगर आपका बच्चा भी इनमें से एक हैं तो आज हम ऐसे कुछ सिंपल टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने बच्चे की हैंडराइटिंग को सुधार सकते हैं।

 

1. स्टडी टेबल ऊंचा हो

बच्चों का स्टडी टेबल ऐसा होना चाहिए कि जिसमें वे सही से अपनी कोहनियां टिका कर लिख सके और बच्चे की कुर्सी भी ऐसी हो जिस पर वह आसानी से पैरों को टिका सके।

2. बार-बार लिखाएं

अपने बच्चे को बार-बार लिखने को कहे। एक तो इससे उनकी राइटिंग सुधरेगी और दूसरा उनकी स्पीड बनी रहेगी।

3. राइटिंग टूल्स 

अगर आपके बच्चे को लिखने में कोई समस्या आ रही हैं तो ऐसे में आप राइटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बच्चों की लिखावट अच्छी होने लगती हैं।

4. वर्णमाला का अभ्यास 

इन सब के अलावा आप बच्चों वर्णमाला का अभ्यास भी करवा सकते हैं। वर्णमाला में बार-बार लिखने से भी हैंडराइटिंग में काफी सुधार आता है।
 

Related News