20 APRSATURDAY2024 2:46:15 AM
Nari

मधुमक्खी के काटने पर तुंरत करे ये काम, नहीं फैलेगा जहर

  • Updated: 02 Aug, 2017 04:09 PM
मधुमक्खी के काटने पर तुंरत करे ये काम, नहीं फैलेगा जहर

मधुमक्खी के काटने पर घरेलू उपाय : जिन घरों में पेड़-पौधे अधिक होते हैं वहां मधुमक्खियां भी ज्यादा देखने को मिलती हैं। वैसे तो मधुमक्खी से हमें शहद मिलता है लेकिन जब यह काट जाए तो काफी परेशानी हो जाती है। मधुमक्खी जब डंक मार जाए तो उस जगह पर सूजन हो जाती है और काफी दर्द भी होता है। अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो शरीर में इसका जहर भी फैल जाता है। ऐसे में जब भी घर के किसी सदस्य को मधुमक्खी डंक मार जाए तो तुरंत कुछ घरेलू उपाय करने चाहिए।

मधुमक्खी का डंक निकालने के तरीके


लोहे की चीज
मधुमक्खी काटने पर सबसे पहले इसका डंक निकालना चाहिए। इसके लिए किसी भी लोहे की चीज को प्रभावित जगह पर रगड़ना चाहिए ताकि डंक बाहर आ जाए। इसके बाद किसी एंटीसेप्टिक साबुन से उस जगह को साफ करें।

 

शहद
शहद में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण मधुमक्खी के जहर को फैलने से रोकते हैं। डंक निकालने के बाद प्रभावित जगह पर शहद लगाएं। इससे जहर नहीं फैलेगा और सूजन भी कम होगी।

 

बर्फ
मधुमक्खी के काटने पर प्रभावित जगह पर बर्फ से सिंकाई करें। इससे विषैले पदार्थ बाहर निकल जाएंगे और दर्द भी कम होगा।

 

सिरका
इसके लिए प्रभावित जगह को सिरके से धोएं। इससे जहर का असर कम हो जाता है और सूजन व खुजली से भी राहत मिलती है।

 

टूथपेस्ट
मधुमक्खी के काटने पर उस जगह पर टूथपेस्ट लगाएं। इससे शरीर में जहर नहीं फैलेगा और दर्द भी कम होगी।

 

 

Related News