19 APRFRIDAY2024 8:43:27 PM
Nari

अगर आपके बच्चे को नहीं आती रात में नींद तो अपनाए ये बेड रूटीन

  • Updated: 25 Apr, 2018 04:18 PM
अगर आपके बच्चे को नहीं आती रात में नींद तो अपनाए ये बेड रूटीन

बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जितना खाना, कसरत करना जरूरी होता है। उससे कई ज्यादा जरूरी अच्छी नींद लेना होता है। पूरी नींद लेने से छोटे बच्चों को होने वाली थकान दूर हो जाती है। इससे उसको कई छोटी और बड़ी बीमारियों नहीं होती। मगर कुछ छोटे बच्चे को अच्छी नींद नहीं आती। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पूरी नींद लें तो उसकी बेड रूटीन को ठीक करें। 
 

1. समय पर सुलाना
अगर आपका बच्चा रातभर सो नहीं पाता तो उसको एक समय पर सुलाने की आदत डालें। जब आप उसको रोजाना एक समय पर सुलाते हैं तो वह समझ जाएगा कि उसको डेली इसी समय पर सोना है। 

 

2. अंधेरे कमरे में सुलाएं
बच्चे को अच्छी नीद में सुलाने के लिए उसको अंधेरे कमरे में सुलाएं। अंधेरा मेलाटोनिन को बढ़ाने का काम करता है। शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने से नींद आने लगती है। अगर बच्चे के कमरे में खिड़की हैं तो उसको भी बंद कर दें ताकि बच्चा डिस्टर्ब न हो। 

 

3. आवज न करें
कमरे में आवाज आने से बच्चा आधी नींद में उठ जाता है। जो उसके मानसिक विकास के लिए ठीक नहीं है। यही कारण है कि जब बच्चा सो रहा हो तो आवज ना करें। 

 

4. गर्म पानी नहाए
बच्चे को सुलाने से पहले उसको गर्म पानी से नहलाएं। इसके बाद बच्चे की मालिश करे। एेसा करने से बच्चे को नींद जल्दी आ जाती है। 

 

5. दिन में सोना
छोटे बच्चों का दिन में सोना बहुत अच्छा माना जाता है। एक घंटे सोने से बच्चे की याददाशत बढ़ती है। इसके साथ उनका शारीरिक विकास भी ठीक रहता है। 

 

6. झूले की आदत ना डालें
बच्चे को झूले पर सोने की आदत ना डालें। बच्चे को इसकी आदत पड़ जाती है जो छूटने में बहुत देर लगती है। एेसे में बेहतर है कि बच्चे को अपनी गोद में या बिस्तर पर सुलाने की आदत डालें। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News