25 APRTHURSDAY2024 1:23:57 AM
Nari

बिना कारण आपको भी तो नहीं सुनाई दे रही फोन की घंटी?

  • Updated: 17 Feb, 2017 10:40 AM
बिना कारण आपको भी तो नहीं सुनाई दे रही फोन की घंटी?

सेहतः मोबाइल के बिना मॉडर्न लाइफस्टाइल में सबकी जिंदगी अधूरी है। कुछ लोग तो मोबाइल का इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि रात को भी वह इसकी वजह से आराम से सो नहीं पाते। मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण कई बार तो बंद पड़े मोबाइल से भी कुछ लोगों को घंटी सुनाई देती रहती है। ऐसा कोई भ्रम नही होता बल्कि यह एक तरह का मानसिक रोग है। जिससे रोगी को बिनी वजह के भी फोन की घंटी बजने के आभास होता रहता है। इस परेशानी को फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम कहा जाता है।

  

इस मानसिक रोग को वैसे तो इतना गंभीर नहीं माना जाता लेकिन समय पर इसका इलाज करना भी बेहद जरूरी है। लगातार कॉफी समय तक इसे नजरअंदाज करने से आगे चलकर इससे और भी इसे और भी कई तरह की दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है। इस बीमारी के लक्षणों को पहचान कर इस परेशानी से बचाव किया जा सकता है। इस मानसिक रोग के बढने पर घबराहट,चीजोें को भूलना, किसी भी बात पर ध्यान न दे पाना जैसी परेशानिया हो सकती हैं।


1. फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी बार-बार बिना कारण के ही फोन की घंटी बजने का आभास होता है। 

2. किसी के फोन का इंतजार होने पर फोन की घंटी बजे बिना ही आवाज सुनाई देना। 

3. बार-बार एक के बाद एक फोन आने से जब कुछ देर फोन न आए तो भी घंटी की आवाज का आभास हो तो यह कोई भ्रम नही बल्कि बीमारी का ही लक्षण है। 

4. मानसिक तनाव या बिना वजह से घबराहत होने पर भी बिना किसी कारण आवाजों का आभास होने लगता है। 
 

Related News