25 APRTHURSDAY2024 9:40:07 PM
travelling

इन शहरों में घूमने जा रहे हैं तो यहां के खाने का स्वाद लेना न भूलें

  • Updated: 16 Oct, 2017 12:01 PM
इन शहरों में घूमने जा रहे हैं तो यहां के खाने का स्वाद लेना न भूलें

भारतीय लोगों को खाने का बहुत शौंक होता है। चटपटा, तीखा और मसालेदार खाना उनकी पहली पसंद होती है। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो अलग-अलग खाने की तलाश में दूसरे शहरों में भी चले जाते हैं क्योंकि हर शहर की एक स्पैशल डिश होती है। ऐसे में अगर आप भी खाने के शौकिन हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही शहरों की स्पैशल डिश के बारे में बताएंगे।
 

1. कोलकाता
कोलकाता शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ खाने के लिए भी बहुत मशहूर है। यहां के गोलगप्पे, चिकन रोल्स और बिरयानी सबसे फेमस है जो भारत के किसी दूसरे शहर में ऐसा स्वाद कहीं नहीं मिलेगा।
2. लखनऊ
लखनऊ को नवाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है। यहां का नॉनवेज खाना सबसे मशहूर है। लोग दूर-दूर से यहां आकर अपनी मनपसंद नॉनवेज डिश खाते हैं।
3. हैदराबाद
यहां का मुगलई, टरकिश और अरेबिक खाना सबसे फेमस है। हैदराबाद की बिरयानी पूरे भारत में मशहूर है।
4. मुंबई
सपनों की नगरी मुंबई में स्ट्रीट फूड लोगों की  पहली पसंद है। यहां मिलने वाला वड़ा पाव, नल्ली निहारी और पानी पुरी पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
5. दिल्ली
यहां के छोले-भटूरे, मुरादाबादी बिरयानी और राजमा चावल सबसे फेसम हैं।

Related News