24 APRWEDNESDAY2024 2:42:27 PM
Nari

बच्चा निकाल रहा हैं दांत, ताे उसकी मुंह की सफाई का रखें खास ख्याल

  • Updated: 28 Oct, 2017 12:40 PM
बच्चा निकाल रहा हैं दांत, ताे उसकी मुंह की सफाई का रखें खास ख्याल

शुरूआती समय में नवजात शिशु की देखभाल करना सबसे कठिन होता है। वैसे तो हर मां-बाप अपने बच्चे की सेहत को लेकर सचेत रहते है लेकिन बच्चों के दांत निकालते समय उनका खास ध्यान रखना पड़ता है। ऐसी स्थिति में बच्चों की सेहत के साथ-साथ उनके मुंह की सफाई भी जरूरी होती है। विशेषज्ञों के अनुसार शिशु के दांत निकालते समय उनके मुंह और जीभ की सफाई शुरू कर देनी चाहिए। इससे शिशु कई तरह की बीमारियों से बचे रहते है।
 

सफाई करने का तरीका
-छोटे शिशु की मुंह की सफाई के लिए कोलगेट का इस्तेमाल न करें। इसकी बजाए आप उन्हें पानी से कुल्ला कराने की कोशिश करें।

-शिशु के दांत निकलने तक उनके दातों को कॉटन से साफ करते रहें। इसके लिए सख्त कपड़े का इस्तेमाल न करें। इससे उनके मुंह में छाले, सूजन और रैशेज होने का खतरा हो सकता है।

PunjabKesari

-शिशु के दांत निकालने के बाद उसे गुनगुने पानी से ही ब्रश कराएं। इससे शिशु के मुंह में छोले पड़ने का खतरा नहीं होता।

-नर्म सूती कपड़े को गर्म पानी में डुबोकर ही शिशु के मुंह और जीभ की सफाई करें। ध्यान रहें कि पानी ज्यादा गर्म न हों।

-टूथपेस्ट में कई केमिकल होने के कारण बच्चों को 1 साल तक इसका सेवन न कराएं। शिशु का शरीर इसे डाइजेस्ट नहीं कर पाता।

-टूथब्रश के पिछले हिस्‍से से शिशु की जीभ साफ न करें। इससे शिशु को उल्टी और जी मचलाने जैसी समस्याएं हो सकती है।

-शिशु का मुंह साफ करते समय छोटी उंगली का इस्तेमाल करें। इससे आप शिशु का मुंह आराम से साफ कर सकते है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News