25 APRTHURSDAY2024 5:38:04 PM
Nari

पति की इन हरकतों पर पत्नी को आता है गुस्सा

  • Updated: 01 Mar, 2017 05:18 PM
पति की इन हरकतों पर पत्नी को आता है गुस्सा

रिलैशनशिपः शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें दो लोगों का आपसी मिलन होता है। शादी के बाद हर पति चाहता है कि वे अपनी पत्नी के लिए एक परफैक्ट हसबैंड बने। लेकिन जाने-अनजाने में वे कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे कि वे अपनी पत्नी के सामने अपनी बैड इमैज बना लेते हैं। जानिए कौन-सी हैं वे बाते...

 

1. बातें शेयर ना करना

कई पति ऐसे होते हैं जो अपनी कुछ बाते पत्नियों के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप यहां गलत है। अपनी हर छोटी-मोटी बात अपनी पत्नी के साथ जरूर शेयर करें। 

2. ताने देना

कुछ पतियों की आदत होती हैं कि वो अपनी पत्नी को बात-बात पर ताने देने लगते हैं। आपके ऐसा करने पर आपकी पत्नियों को बुरा लग सकता है। 

3. बिना बताएं दोस्तों को घर ले आना

पतियों की यह आदत महिलाओं को तो बहुत बुरी लगती हैं कि वो बिना बताए अपने दोस्तों को डिनर पर घर ले आते हैं। आगे से आप जब भी ऐसा करें तो दोस्तों को घर लाने से पहले उन्हें पहले से ही फोन करके बता दें।

4. हुक्म देना

क्या आप भी बिस्तर पर बैठे-बैठे अपनी पत्नी को हमेशा हुक्म देते रहते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं तो हम आपको बता दें कि आप पत्नी की नजर में अपनी इज्जत खोते जा रहे हैं। 

Related News