23 APRTUESDAY2024 11:38:48 AM
Nari

इन टिप्स को अपनाएंगे तो कभी नहीं होगी पति-पत्नी में अनबन

  • Updated: 07 Sep, 2017 11:23 AM
इन टिप्स को अपनाएंगे तो कभी नहीं होगी पति-पत्नी में अनबन

शादी के बाद पति-पत्नी एक दूसरे के साथ उम्र भर के लिए बंध जाते हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ इन दोनों का रिश्ता और भी बदलता रहता है। शादी के शुरूवाती सालों में दोनों एक-दूसरे को दोस्त होते हैं लेकिन जैसे-जैसे घर-परिवार की जिम्मेदारी बढ़ती है दोनों में तनाव और झगड़े बढ़ने लगते हैं। इसके लिए जरूरी है दोनों में आपसी समझ होना बहुत जरूरी है। आइए जानें इस स्थिति में किस तरह के प्रयास किए जाने चाहिए। 

1. एक साथ बैठने का वक्त निकाले
यह बात सच है कि घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों के बीच पति-पत्नी का रिश्ता दब जाता है। जिससे पार्टनर अकेला महसूस करने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि दोनों दिन में थोड़ा सा समय निकाल कर एक साथ वक्त जरूर बिताएं। कुछ भी हो लेकिन एक दूसरे की सलाह लेना न भूलें। 

2. आज का झगड़ा आज ही निपटें
दोनोें में अगर किसी बात को लेकर अनबन हो जाए तो उसी कल तक टालने की बजाए आज का झगड़े का निपटारा आज ही करें। दिनों तक बात खींचने से रिश्ते बिगड़ने लगते हैं। 

3. बहस न करें
इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि किसी की आदत एक जैसी नहीं होती। किसी न किसी बात  को  लेकर अगर एक-दूसरे की बात पसंद नहीं आती को बहस करने की बजाए प्यार से बात करें। 

4. रिश्ते की अहमियत जानें
पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सब रिश्तों में बहुत खास होता है। समय-समय पर साथी को उनके खास होने के बारे में जताते रहें। 

Related News