18 APRTHURSDAY2024 6:14:03 PM
Nari

बूढे मां-बाप की इन चीजों का रखें ख्याल

  • Updated: 07 Feb, 2017 11:18 AM
बूढे मां-बाप की इन चीजों का रखें ख्याल

रिश्ते-नातेः मां-बाप से बडा रिश्ते जिंदगी में कोई नही होता। इनका कर्ज जिंदगी भर कभी नहीं चुकाया जा सकता। माता-पिता सारी उम्र अपने बच्चों के अरमान पूरे करने के लिए मेहनत करते हैं ताकि वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकें। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। कई बच्चे बडे़ होकर मां-बाप की फिर्क नही करते। अपना परिवार बनने पर कुछ बेटे अपने बूढे मां-बाप की तरफ ध्यान ही नहीं देते। रिश्तों में ही उलझे रहते है,सही तरीके से रिश्तों में तालमेल नहीं बिठा पाते तो चलिए कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर इस दुविधा से निकला जा सकता है। जिनके अपनाने से आपके मम्मी-पापा के चेहरे पर खुशी झलक जाएगी। 


1. पलट कर जवाब कभी न दें जवाब
मां-बाप को कभी भी पलट कर जवाब ना दें। वो हमेशा ऐसी बात ही कहेंगे जिसमें आपकी भलाई हो।

2. ऊंची आवाज में न करें बात
किसी भी गैर के सामने उनसे ऊंची आवाज में बात ना करें।

3. काम की बातों में जरूर लें राय
कोई भी काम करने से पहले मां-बाप की राय जरूर लें। इसे उन्हें अच्छा लगेगा। 

4. समय-समय पर करवाएं चेकअप
उनका हर महीने चेकअप जरूर करवाएं। जरा सी खांसी का भी ध्यान रखें और यह पूछते रहे कि दवाई खाई है या नही। ऐसा करने से उनको अपने बच्चे पर गर्व होगा।

5. उनका सेहत का रखें ख्याल
इस उम्र में उनकी डाइट का खास ख्याल रखें। कभी-कभी खाने के लिए बाहर भी ले जाएं। 

6. साथ बिताएं समय के पल
अपने बिजी शड्यूल में से कुछ समय निकाल कर अपने मां-बाप के पास भी बैठने से उनके अच्छा लगेगा। ऐसे में आपको जब भी समय मिले, एक फोन कर ले और उनका हालचाल पूछ ले।

7. शॉपिंग भी है जरूरी
मां-बाप को कभी-कभी शॉपिग के लिए ले जाए ताकि उन्हें यह अहसास होता रहे कि आपको उनकी जरूरतों का पूरा ख्याल है।

Related News