23 APRTUESDAY2024 8:16:30 PM
Nari

चश्में के कारण नाक पर पड़े निशान को ऐसे हटाएं

  • Updated: 21 Sep, 2017 06:01 PM
चश्में के कारण नाक पर पड़े निशान को ऐसे हटाएं

आंखों की रोशनी कमजोर होने पर चश्मा लगाने से नाक पर निशान पडने लगते है। इनके कारण चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मंहगी क्रीमों का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि घरेलू तरीके अपनाकर आप फायदा उठा सकते हैं। 

नींबू 

PunjabKesari
नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है। त्वचा पर पड़े काले घेरे दूर करने का यह सबसे अच्छा उपाय है। नाक के निशानों से छुटकारा पाना है को रोजाना नींबू का रस नाक पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। इससे धीरे-धीरे काले निशान कम होने लगेंगे। 

सेब का सिरका

PunjabKesari
एप्पल साइडर विनेगर यानि सेब का सिरका सेहत और ब्यूटी दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है। बराबर मात्रा में पानी और सेब का सिरका मिलाकर नाक पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे निशान हल्के पड़ने शुरू हो जाएगे। 

खीरा

PunjabKesari
चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करें। खीरे को नाक पर रगड़ने से फायदा मिलता है। आप खीरे के रस में टमाटर का रस भी मिला सकते हैं। 

Related News