19 APRFRIDAY2024 7:42:47 AM
Nari

बेकार पड़े कप को एेसे करें रियूज!(Pix)

  • Updated: 24 Nov, 2016 03:58 PM
बेकार पड़े कप को एेसे करें रियूज!(Pix)

किचन में अक्सर कप धोते हुए टूट जाते हैं जिन्हें हम कचरा समझ कर फैंक देते हैं। आप चाहें तो इन्हें दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इन टूटें हुए कपों से आप कई चीजें बना सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि टूटे हुए कप से क्या-क्या बन सकता है। 


1. सिक्के रखने के लिए
PunjabKesari
खुले पैसे होने पर हम उन्हें किसी ड्रॉर में रख देते हैं। बाद में इन सिक्कों को ढूंढने में बहुत परेशानी होती है। इसके लिए एक कप रख लें जिसमें सिक्के डालें। एेसा करने से आपको इन्हें ढूंढने में आसानी होगी।

2. बीज बोएं
PunjabKesari
आप चाहें तो इन कपों में मिट्टी भरकर धनिया और पुदीना के बीज बो सकती है। इश तरह से आप बेकार कप को दोबारा इस्तेमाल कर सकती है। 

3. टूथब्रश होल्डर
PunjabKesari
दही वाले कपों को धो कर सुखा लें। इन्हें बाथरूम में टांग दें। आप इसमें टूथब्रश रख सकती है। समय-समय पर इन कपों को बदलते रहें।


4. टी कप कैंडल्स
 PunjabKesari

टुटे हुए कप को आप टी कप कैंडल्स की तरह इस्तेमाल कर सकती है। यह देखने में भी सुंदर लगते है और इससे कप भी रिसाइकल हो जाएगे। 

Related News