25 APRTHURSDAY2024 12:37:55 PM
Nari

सर्दी में लिविंग रूम को ऐसे करें मॉडिफाई

  • Updated: 22 Dec, 2016 06:09 PM
सर्दी में लिविंग रूम को ऐसे करें मॉडिफाई

इंटीरियर डैकोरेशन:लिविंग रूम यानि घर कर वह हिस्सा जहां पर सारा परिवार इक्ट्ठे बैठता है। यहां पर गप्पे,हंसी-मजाक,बातचीत तो कभी टीवी पर सीरियल एंज्वॉय किए जाते हैं। इससे परिवार में आपस में प्यार भी बढ़ता है वैसे तो सर्दी के मौसम में बिना कंबल के बैठना मुश्किल हो जाता है। अगर लिविंग रूप को ही इस तरह से मॉडीफाई कर लिया जाए जो सर्दी में भी गर्माहट का अहसास हो तो अलग-अलग कमरे में बैठने की बजाए एक जगह पर ही बैठने में आसानी होगी। 


1. सर्दी के मौसम में कमरे का इंटीरियर बदल दें। सोफे को दीवारों के साथ रखने की बजाए टेबल के आसपास रखें। इससे परिवारिक सदस्यों के बीच दूरिया खत्म हो जाएंगी। 

2. सर्दी में गहरे रंग कमरे को गर्माहट देते हैं। लाल,पीला,नीला रंग दीवारों पर करवाने से भी सर्दी से राहत मिलती है। 

3. आप कमरे में छोटी-छोटी लाइट भी लगा सकते हैं जो गर्माहट और डैकोरेशन का काम करेगी। 

4. सर्दी में लिविंग रूम में फर्श पर कारपेट बिछाएं। 

5. सोफे पर कॉटन के कवर की बजाए ऊन, शनील या वैलवेट के कवर बिछाएं। 

6. दीवारों पर परिवार केे सदस्यों की फोटो लगवाएं। 

7. कमरे की खिड़कियों पर कॉटन के पर्दे न लगाएं। इससे ठंडी़ हवा कमरे में नहीं आएगी। 

8. कमरे में इसके जरूरत के हिसाब से बुक शैल्फ रख दें। किताबों से भी कमरे में गर्माहट रहेगी। 

 

Related News