19 APRFRIDAY2024 1:14:43 PM
Nari

पेपर बैलेरिना से दें घर को नई लुक

  • Updated: 19 Mar, 2017 06:35 PM
पेपर बैलेरिना से दें घर को नई लुक

इंटीरियर डैकोरेशनः खिलौने सिर्फ बच्चो के खेलने के लिए ही नहीं घर को सजाने के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं। घर पर इस्तेमाल होने वाला टीशू पेपर भी घर की साज सजावट में बहुत काम आ सकता है। आप इससे पेपर बैलेरीना बनाकर ड्राइंग रूम और कमरों में डैकोरेशन कर सकते हैं। 

जरूरी सामान
- नैपकीन पेपर
- बारीक तार
- गूंद(चिपकाने के लिए)
- धागा(बांधने के लिए)
- प्लास और कैंची
- सूई

बनाने का तरीका
1. सबसे पहले तार को गुडियां के आकार में मोड लें। इससे ही हाथ,पैर,बॉडी बनाएं। 
2. नैपकीन को सारी बॉडी पर इस तरह लपेटे की तारे दिखाई न दें। 
3. गुड़ियां की ड्रैस बनाने के लिए नैपकीन की 1.5 cm काटी गई पट्टियोें को गूंद की सहायता से तारों पर चिपकाएं और इस तरह सारे ढांचे को नैपकीन से लपेट दें। अब इसे सूखने दें।
4. अब नैपकीन को फलफ्फी(फूले हुए कपड़े) बनाने के लिए नैपकीन को कर्ल करें। 
5. नैपकीन को ड्रैस की इसे पहना दें। इसकी लेयर को एक-एक करके गुडिया पर चिपका दें और इसे धागे के साथ अच्छी तरह से बांध दें। 
6. इसी तरह आप बाकी की बैलेरीना भी बनाएं।
7. इससे धागे के साथ बांध कर घर को सजाएं। 


 

Related News